थाईलैंड के बैंकॉक में मची अफरा-तफरी: स्कूल बस में लगी आग, हादसे में 25 के मारे जाने की आशंका बस में सवार थे 44 बच्चे

Thailand School Bus Accident: थाईलैंड के बैंकॉक में मची अफरा-तफरी: स्कूल बस में लगी आग, हादसे में 25 छात्र के मरने की आशंका

थाईलैंड के बैंकॉक में मची अफरा-तफरी: स्कूल बस में लगी आग, हादसे में 25 के मारे जाने की आशंका बस में सवार थे 44 बच्चे

Thailand School Bus Accident: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास स्थित लैन साक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई।

इस भयानक हादसे में 25 मासूम छात्रों और एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में कुल 44 बच्चे सवार थे। यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841052654786461917

बच्चों को बाहर निकलने का समय नहीं मिला 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें बैठे बच्चों को बाहर निकलने का समय भी नहीं मिल सका। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब (School bus caught fire) तक कई बच्चों की जान जा चुकी थी।

publive-image

इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम और शोक की लहर फैल गई है। प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है और सरकार पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी। साथ ही, इस हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

publive-image

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 1 बजे तक कुल 44.08 प्रतिशत वोटिंग, बारामूला में सबसे कम मतदान

पहचान करना हुआ मुश्किल

हादसे के बाद बस की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उसकी (School bus accident in Bangkok) पहचान भी मुश्किल हो गई। घटनास्थल पर मौजोद बचाव कर्मी ने बताया कि आग बस के टायर फटने से हुई है.

जिसके बाद बस सड़क से टकरा गया जिससे बस में आग लग गयी. जानकारी की मानें तो फिलहाल 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Ind vs Ban 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 कब्जा, बांग्लादेश की हार से आसान हुई WTC की राह

खबर अपडेट की जा रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article