बांदा। Banda News उत्तर प्रदेश में जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सादी मदनपुर गांव में यमुना नदी को पार करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो युवकों के शव बरामद कर लिए हैं और एक लापता युवक की तलाश जारी है।
जानें कैसे हुआ हादसा
चिल्ला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आनन्द कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम सादी मदनपुर गांव के रहने वाले तीन युवक हसन (19), साहिल (21) और तनवीर (20) अपने कुछ साथियों के साथ यमुना नदी में नहाने गए थे। इस बीच, तीनों युवकों ने नदी पार करने की शर्त लगाई और इसके लिए तैरने लगे। उन्होंने बताया कि तीनों युवक मझधार में पहुंच कर डूब गए, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। कुमार के अनुसार आज बृहस्पतिवार की दोपहर को गोताखोरों ने साहिल और तनवीर के शव बरामद कर लिये हैं। हसन के शव की तलाश की जा रही है।