Kedaranath Dham: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल पर बैन, इस वजह से लिया गया फैसला

Kedaranath Dham: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं, मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे ।

Kedarnath Dham: विधि-विधान के साथ खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट, 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

Kedaranath Dham: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं, अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में न तो तस्वीरें ले सकेंगे न ही वीडियो बना सकेंगे। ये फैसला श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने लिया है।

दरअसल, हाल ही में एक महिला ब्लॉगर द्वारा मंदिर परिसर में विवादास्पद वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का मामला सामने आया था। इसके बाद मंदिर समिति की ओर से यह कदम उठाया गया है।

Woman expresses love in Kedarnath temple

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें, मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। और आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं।

इतना ही नहीं, मंदिर समिति ने केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं से "सभ्य कपड़े" पहनने और मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाने से परहेज करने को भी कहा है। मंदिर परिसर में हिंदी और अंग्रेजी में लगे बोर्डों पर यह भी लिखा है कि आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से बैन
मंदिर परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि मोबाइल फोन के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से बैन है। आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं।

हाल ही में मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले ही श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन बंद कराने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब पूरे मंदिर परिसर में ही मोबाइल पर बैन लगा दिया गया है।

बद्रीनाथ में भी जल्द मोबाइल पर बैन लगाया जाएगा
BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि ये धार्मिक स्थान है, जहां लोग काफी आस्था से आते हैं। भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Vande Bharat Train Fire: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Bihar Politics News: बिहार में भी चाचा-भतीजा वार, मंत्री पारस ने भतीजे चिराग पर कसा करारा तंज

Note Exchange Process: कटे फटे और पुराने नोटों को बदलने के ये है नियम, जानें पूरी प्रक्रिया

Health Tips in Hindi: इन हर्बल औषधियों के उपयोग से मानसून की समस्या से मिलेगा निजात

World’s First Photo: दुनिया की पहली फोटो लेने में लगा था इतने घंटे का समय, जानें कब लिया गया था

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article