Balrampur Violence: बलरामपुर के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई है। आज पुलिस की सख्त सुरक्षा में मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस हिंसक घटनाक्रम में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे घायल हो गईं। पुलिस अधिकारी मौके पर उग्र भीड़ को समझाने में लगे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बलरामपुर : थाने में सुसाइड मामले में बवाल जारी, भीड़ ने ASP निमिषा पांडे पर किया हमला#Balrampur #chhattisgarh #CGNews #news #Sussidecase pic.twitter.com/4LVJv4wnPt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 25, 2024
थाने के बाथरूम में फंदे पर लटका मिला था शव
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी गुरुचंद मंडल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और मृतक के परिजनों ने रात में थाने में जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने थाने में पत्थरबाजी की और परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
मामले में टीआई और एक आरक्षक सस्पेंड
बता दें कि इस घटना के बाद लोगों ने 24 अक्टूबर की रात थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद आज 25 अक्टूबर को एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर रमनलाल ने टीआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने बलरामपुर कोतवाली थाना में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए अस्पताल के प्यून के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। यह एक्शन परिजनों और लोगों के थाने में जमकर हंगामा करने के बाद लिया गया है।
एसपी ने थाने में मौत और हंगामे के बाद थाना प्रभारी प्रमोद उरुसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन 26 सब इंस्पेक्टरों को मिला दीवाली का गिफ्ट: TI के पद पर हुआ प्रमोशन, देखें लिस्ट
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, युवक की पत्नी कई दिनों से लापता है। इसी मामले में पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया था। पत्नी के गायब होने पर गुरुचंद मंडल और उसके पिता से पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच गुरुचंद ने थाने में फांसी लगा ली थी।
इधर युवक के थाने में फांसी लगाने के बाद परिजनों ने उसकी ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं युवक की 15 दिनों से लापता पत्नी पर भी आरोप लगाया है। इसी मामले में मृतक के ससुराल पक्ष ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 15 दिन से लापता मृतक की पत्नी रीना गिरी के ससुराल वालों पर उसके परिजनों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर टीआई-आरक्षक सस्पेंड: नेशनल हाईवे पर लोगों ने किया चक्का जाम, दोषी पुलिसकर्मियों को सामने लाने की मांग