बलरामपुर में गलत इंजेक्‍शन ने ली जान: हॉस्‍टल वार्डन को मेडिकल संचालक ने लगाया दर्द का इंजेक्‍शन, तबीयत बिगड़ी; मौत

Chhattisgarh Balrampur Wrong Injection Death; पाइल्‍स की बीमारी का शिकार हॉस्‍टल वार्डन मेडिकल संचालक के पास इलाज के लिए पहुंची थी।

Balrampur Hostel Warden Death

Balrampur Hostel Warden Death

Balrampur Hostel Warden Death: छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर में गलत इलाज कराने से महिला की मौत हो गई। हॉस्टल अधीक्षिका गायत्री मिंज उम्र 40 साल पाइल्स की बीमारी का शिकार थीं। वह अपना इलाज कराने के लिए पति के साथ शंकरगढ़ के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर गईं। जहां मेडिकल संचालक अशोक बंगाली ने महिला को दर्द का इंजेक्शन दिया।

इंजेक्‍शन देने के बाद से ही गायत्री मिंज (Balrampur Hostel Warden Death) के हाथ-पैर में सूजन आने लगी। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां हॉस्‍टल वार्डन ने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। अब इस मामले में परिजनों ने घटना की शिकायत शंकरगढ़ थाने में की है।

अयोग्‍य व्‍यक्ति कर रहा था इलाज

Balrampur Medical

जानकारी मिली है कि बलरामपुर (Balrampur Hostel Warden Death) जिले के शंकरगढ़ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में मरीजों का बिना किसी योग्य डॉक्टर के इलाज चल रहा था। इसी जगह पर हॉस्‍टल वार्डन गायत्री मिंज, पति के साथ बुधवार शाम पहुंची। जहां मेडिकल संचालक ने डॉक्टर की जगह खुद ही महिला को इंजेक्‍शन ला दिया। बताया जा रहा है कि यह महिला की मौत का कारण बन गया।

मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई

हॉस्‍टल वार्डन की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोश (Balrampur Hostel Warden Death) व्‍यक्‍त किया। साथ ही इस घटना की शिकायत शंकरगढ़ थाने में कराई। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एक्टिव हो गई। विभाग ने मेडिकल संचालक अशोक बंगाली के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025: जारी हुआ लीग के अगले तीन सीजन का शेड्यूल, जानें टूर्नामेंट शुरू होने की तारीख

दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

इस मामले में सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि महिला जिले के जगीमा (Balrampur Hostel Warden Death) हॉस्टल में पदस्थ थीं। इस घटना के बाद शंकरगढ़ थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। BMO को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं, जहां आज शुक्रवार को टीम जांच के लिए पहुंची है।

ये खबर भी पढ़ें: बेटे-बहू के तलाक की खबरों के बीच बोले Amitabh Bachchan,’लोग ऐसी अफवाह फायदे के लिए उड़ाते हैं’!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article