Balrampur CG News: बलरामपुर में मेडिकल शॉप संचालक ने कर दी महिला की सर्जरी, जानें फिर क्‍या हुआ!

Balrampur CG News: बलरामपुर में मेडिकल शॉप संचालक ने कर दी महिला की सर्जरी, जानें फिर क्‍या हुआ!

   हाइलाइट्स

  • फार्मासिस्ट ने किया महिला का ऑपरेशन
  • सर्जरी के एवज में लिए गए 23 हजार रुपए
  • मेडिकल दुकान में दवा लेने गई थी महिला

Balrampur CG News: छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर में एक अजीवो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक मेडिकल शॉप संचालक (फार्मासिस्ट) ने एक महिला की सर्जरी ही कर डाली।

इतना ही नहीं मेडिकल संचालक ने ने सर्जरी के लिए महिला से 23 हजार रुपए भी ले लिए थे। इसका खुलसा तब हुआ जब महिला की तबीयत ज्‍यादा खराब होने लगी।

अब महिला का इलाज अंबिकापुर के अस्‍पताल में चल रहा है।

जानकारी मिली है कि अंबिकापुर (Balrampur CG News) जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंडरी का मामला सामने आया है।

जहां 55 वर्षीय महिला गांव के ही मेडिकल स्टोर पर बवासीर की दवा लेने के लिए पहुंची थी। इस दौरान महिला से मेडिकल संचालक ने महिला को स्‍थाई इलाज के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी।

सर्जरी के लिए महिला को मनाकर उससे 23 हजार रुपए भी ले लिए। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई।

महिला को गंभीर हालत में परिजन अम्बिकापुर मिशन अस्‍पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला का इलाज जारी है।

   महिला को किया राजी

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय महिला मेडिकल दुकान (Balrampur CG News) में पाइल्स की दवाई लेने पहुंची थी। तभी दवाई देने की बजाए फर्मासिस्ट ने महिला को पाइल्‍स का पर्मानेंट इलाज करने की गारंटी का झांसा दिया।

इसके एवज में महिला से पाइल्‍स की सर्जरी करने की बात कही। महिला को सर्जरी के लिए राजी कर लिया और 23 हजार रुपए भी ऐठ लिए।

महिला की सर्जरी कर उसे घर भेज दिया। महिला की जब तबीयत बिगड़ी तो इसका खुलासा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: USA News: न्यूयॉर्क में 13 साल के बच्चे ने पुलिस को दिखाई नकली हैंडगन, ऑफिसर ने समझी असली बंदूक और चला दी गोली

   पहले ऑपरेशन कर चुका है फार्मासिस्‍ट?

महिला की पाइल्‍स की सर्जरी करने के बाद यह मामला (Balrampur CG News) उजागर हुआ है। इस मामले के साथ ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

क्‍या मेडिकल संचालक ने पहले भी इस तरह की सर्जरी की है। क्‍या उसने पहले बवासीर का इलाज किया है। यदि ऐसा है तो यह बड़ा खेल हो सकता है।

इस खुलासे के बाद जिम्‍मेदारों पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि वह इससे पहले भी सर्जरी कर चुका है। हालांकि इसकी पुष्टि तो जांच के बाद ही हो सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article