बलरामपुर आरक्षक की हत्या के मामले में रेत माफियाओं पर..पुलिस नकेल कस रही है..जिसके चलते 3 और आरोपी की गिरफ्तार हुए है..वहीं पुलिस ने इन आरोपियों से ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं..इससे पहले पुलिस ने मास्टर माइंड सहित आठ आरोपियों को अरेस्ट किया था…जिनमें 7 आरोपी एक ही परिवार के सदस्य निकले थे..जहां सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था..इधर मामले में माफियाओं का कनेक्शन झारखंड से भी सामने आ रहा है..वहीं पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही है..बता दें कि बीते 12 मई की रात..आरक्षक शिवबचन सिंह..माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे..जहां ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई थी..