Balodabazar Violence: बीजेपी सरकार के 3 मंत्रियों का आरोप- कांग्रेस नेताओं ने भीड़ को भड़काया, जांच कमेटी गठित

Balodabazar Violence: बीजेपी सरकार के 3 मंत्रियों का आरोप- कांग्रेस नेताओं ने भीड़ को भड़काया, एसपी ने बनाई 21 अफसरों की जांच कमेटी

Balodabazar Violence: बीजेपी सरकार के 3 मंत्रियों का आरोप- कांग्रेस नेताओं ने भीड़ को भड़काया, जांच कमेटी गठित

Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सोमवार को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सरकार के मंत्रियों ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार की शाम विष्णुदेव सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कांग्रेस नेताओं ने भीड़ को भड़काने का काम किया, जिससे शांतिपूर्ण प्रदर्शन हिंसक (Balodabazar Violence) हो गया।

मंत्री बघेल ने कहा- कांग्रेस ने साजिश कर दिया वारदात को अंजाम

मीडिया से बातचीत के लिए मंत्री दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल एक साथ मौजूद हुए।

इस दौरान मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence) में बाहरी लोगों का हाथ है।

उन्होंने कहा, भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव ने सतनामी समाज के मंच से मौजूद लोगों को संबोधित किया और उन्हें भड़काने का काम किया।

मंत्री बघेल ने कहा, कांग्रेस नेता रुद्र गुरु और विधायक कविता प्राण लहरे ने भी मंच से भड़काऊ भाषण दिया।

मंत्री ने पूरी कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बहुत बड़ा षडयंत्र रचकर इस गंभीर वारदात (Balodabazar Violence) को अंजाम दिया।

साथ ही उन्होंने कहा, कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हुई हार को पचा नहीं पा रही है।

सरकार का इकबाल खत्म, सीएम साय इस्तीफा दें- भूपेश

publive-image

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बलौदबाजार की हिंसा को लेकर कहा, प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी घटना हुई है।

सरकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। राज्यपाल और राष्ट्रपति इस मामले पर संज्ञान लें कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को घटना की जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। घटना सरकार की नाकामी है।

पूर्व सीएम भूपेश ने यह भी कहा

भूपेश ने मोदी कैबिनेट के बारे में सबसे पहले तोखन साहू को राज्य मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं।

साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय हुआ है। केंद्र सरकार अपनों (बीजेपी) के साथ भी बदले की भावना से काम किया है।

छह महीने में ढह जाएगी केंद्र सरकार

publive-image

सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर पूर्व भूपेश बघेल ने कहा, सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनाव संबंधी बातों पर चर्चा हुई।

डर, भय के वातावरण के बीच में यह चुनाव संपन्न हुआ। नेताओं को डराने धमकाने का काम हुआ।

कलेक्टर, एसपी, थानेदारों ने बीजेपी के कहने पर कार्यकर्ताओं को धमकाया। 400 पार का दावा करने वाली बीजेपी और मोदी की कलई खुल गई।

शुरुआत में ही नाराजगी के स्वर निकलने लगे हैं। सरकार अपने बोझ से ही 6 महीने के अंदर ढह जाएगी।

ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा: इंटेलीजेंस फेल, उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर आए थे, भीम रेजिमेंट की सोशल मीडिया पर पोस्ट जांच के घेरे में

एसपी ने बनाई जांच टीम

बलौदाबाजार में सोमवार को हुई हिंसक घटना (Balodabazar Violence) की जांच के लिए एसपी सदानंद कुमार ने जांच टीम गठित की है।

उन्होंने तीन डीएसपी के नेतृत्व में 21 पुलिस अफसरों की टीम मामले की जांच के लिए बनाई है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article