Balodabazar News: इस नगर पंचायत में गरबा पर प्रतिबंध लगाने लोगों ने सौंपा ज्ञापन, जानें क्‍या है वजह

जिले के कसडोल नगर में कई वर्षों से नवरात्रि पर्व पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। समाजिक समितियों का मानना है कि इससे माहौल खराब हुआ है।

Balodabazar News: इस नगर पंचायत में गरबा पर प्रतिबंध लगाने लोगों ने सौंपा ज्ञापन, जानें क्‍या है वजह

बलौदाबाजार। जिले के कसडोल नगर में कई वर्षों से नवरात्रि पर्व पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अब कुछ समाजिक  समितियों का मानना है कि इससे कसडोल नगर का माहौल खराब हुआ है।

गरबा और सुआ कार्यक्रम से नवयुवक-युवती के मध्य एक नए कल्चर का प्रभाव पड़ा है, जिससे समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

प्रतिबंध लगाने सौंपा ज्ञापन

वहीं गरबा कार्यक्रम के लिए बच्चे घरों में अपने माता- पिता को खर्चे के लिए परेशान करते है, इन्ही सब कारणों को लेकर दुर्गा समिति, रामायण समिति, महिला समिति, सेवा समिति सहित अन्य समितियों ने आपत्ति जताइ है। साथ ही इस कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

गलत कार्यों में संलिप्त हो रहे युवा

ज्ञापन में समितियों ने कहा कि गरबा के कारण नवरात्रि के समय दुर्गा पंडालों में लोग नहीं जाते है और न ही दुर्गा पंडालों में नवरात्रि के समय रौनक होती है।

साथ ही नवरात्र में देवी उपासना को भी लोग गरबा के चलते नजरअंदाज करने लगते है। गरबा कार्यक्रम के पश्चात युवाओं के गलत कार्यों में संलिप्तता के साथ घरों में भी माहौल खराब करने की शिकायत लगातार अभिभावक कर रहे हैं।

कसडोल की शांति हो रही भंग

उन्‍होने कहा कि गरबा के प्रेक्टिस के बहाने 15 दिन बुलाना और फिर 5 दिन फूहड़ गीतों में गरबा करना, इससे कसडोल की शांति भंग होती नजर आ रही है।

इसी के साथ संस्कृति सभ्यता का भी ह्रास होते जा रहा है, साथ ही गरबा समिति द्वारा पास,एंट्री फीस,कपड़े सहित अनेको प्रकार से पैसे भी युवाओं से वसूले जाते है।

इन्हीं सभी कारणों के चलते सभी दुर्गा समिति एकजुट होकर कसडोल नगर की शांति सुरक्षा सहित संस्कृति सभ्यता के लिए कसडोल नगर में इन कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: 

Asian Games 2023: भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमें फाइनल में, वहीं सेपकटकरॉ महिला रेगु में भी आया ब्रॉन्ज़

MP News: बैतूल में ठेका कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर रेट पर वेतन देने की मांग, जानें पूरी खबर

MP Bhopal News: भोपाल नगर निगम ने अमर्यादित शब्दों पर लगाई रोक, सदस्यों पर होगा एक्शन

Gurmeet Choudhary: सड़क किनारे अनजान शख्स को CPR देकर एक्टर ने बचाई जान, फैंस बोले-जय श्री राम

Chhattisgarh News: ठगों ने एसपी का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से मांग रहे पैसा, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh News, Navratri Festival 2023, Balodabazar News, Ban on Garba in Balodabazar, Kasdol Durga Committee, नवरात्रि पर्व 2023, कसडोल दुर्गा समिति, बलौदाबाजार न्‍यूज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article