बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर की पूछताछ

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार हिंसा, पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर की पूछताछ

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर की पूछताछ

Baloda Bazar Violence Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने गुरुवार को बलौदाबाजार के भीम आर्मी के किशोर नवरंगे को दशहरा मैदान प्रदर्शन स्थल लेकर पहुंची. इस दौरान आरोपी से पूछताछ कर प्रदर्शन स्थल का जायजा लिया गया. इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम लगी हुई है. पुलिस इसमें अब तक 159 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

   तोड़फोड़ में शामिल एक जोमैटो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार 

Baloda-Bazar-Violence-Update

10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा मामले (Baloda Bazar Violence Update) में तोड़फोड़ में शामिल एक जोमेटो डिलेवरी बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक मुंगेली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के दिन आरोपी कुलदीप राय ने पुलिस जवानों पर और परिसर में रखे गाड़ियों पर पत्थरबाजी और डंडे चलाए थे.  सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान आरोपी की पहचान हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

   अब तक 159 लोगों की गिरफ्तारी

[caption id="attachment_362795" align="alignnone" width="585"]publive-image भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले[/caption]

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले (Baloda Bazar Violence Update) में पुलिस ने 9 जुलाई को भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक 159 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इन दोनों पर आंदोलन की रूपरेखा बनाने और आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने जैसे आरोप है. पुलिस ने इनकी पहचान वीडियो और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की है.

   बलौदाबाजार हिंसा: कब-कब क्या हुआ ?

publive-image

15 मई: सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को काट दिया गया था।

16 मई : सुबह लोगों को पता चला तो उन्होंने मौके पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

17 मई : पुलिस में केस दर्ज कर किया गया।

19 मई : पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि नल-जल योजना कार्य में ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा था। इसलिए शराब के नशे में आरोपियों ने तोड़फोड़(Balodabazar Violence)  कर दी।

20 मई : समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें कहा गया कि गलत आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जो दोषी हैं, उन्हें पकड़ा जाए। वहीं आंदोलन की रूप रेखा तैयार हुई।

21 मई : पुलिस और प्रशासन को दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सतनामी समुदाय ने ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद से ही लगातार समाज के लोग आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग (Balodabazar Violence) करते रहे।

09 जून: डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने के निर्देश दिए। इसी दिन प्रशासन की अनुमति से कलेक्ट्रेट के पास दशहरा मैदान में समाज ने 10 जून को प्रदर्शन की अनुमति मांगी।

10 जून : इसी प्रदर्शन के दौरान अचानक से लोग उग्र हो गए और बवाल बढ़ता चला गया। हिंसा के दौरान कलेक्टर-एसपी दफ्तर में आगजनी की गई। बड़ी संख्या में गाड़ियां जला (Balodabazar Violence) दी गई।

10 जून : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। 7 अलग-अलग FIR दर्ज की गईं। 73 आरोपी गिरफ्तार हुए, 200 हिरासत में लिए गए।

11 जून : पुलिस ने शाम तक 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी दौरान बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। देर रात आईएएस दीपक सोनी को नया कलेक्टर और विजय अग्रवाल को नया एसपी नियुक्त किया गया।

12 जून : भाजपा के आरोपों पर पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार गिरफ्तारी देने के लिए थाने पहुंचे। उन्होंने मंत्रियों के माफी नहीं मांगने पर मानहानि का केस करने की चेतावनी दी।

13 जून : कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची। उसने धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना की। टीम के संयोजक और पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि, जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया, तब FIR क्यों नहीं हुई।
15 जून: भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे जगदलपुर से गिरफ्तार, सूत्रों के मुताबिक प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी रायपुर से पकड़ा गया।

17 जून: प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी।

18 जून: कांग्रेस ने सरकार के विरोध में प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन किया।

21 जून: एक आरोपी गिरफ्तार किया गया जिसने बवाल के दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर तिरंगा फहराने वाले पोल पर सफेद झंडा लगाया था। 21 जून को शहर में लगाई गई धारा-144 जिला कार्यालय तक सीमित की गई।

25 जून: NSUI के विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 145 लोगों की गिरफ्तारी।

29 जून: भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद, प्रदेश महासचिव राम स्वरूप महिलांगे और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

4 जुलाई: भीम आर्मी के चीफ और उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। बिलाईगढ़ के भटगांव में सभा कर बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence) पर बात कही।

06 जुलाई: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे और प्रवीण महिलांगे को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

07 जुलाई: आरोपी ओमप्रकाश बंजारे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जांजगीर-चांपा में भीम आर्मी का पूर्व जिला अध्यक्ष है।

08 जुलाई: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस, जिसमें पुलिस ने 9 जुलाई को उपस्थित ना होने पर असहयोग की बात कही गई।​​​​​​

09 जुलाई: भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को गिरफ्तार किया गया।

11 जुलाई: बलौदाबाजार हिंसा मामले में तोड़फोड़ में शामिल एक जोमेटो डिलेवरी बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में 13 साल की लड़की से गैंगरेप: नाबालिग ने खिलाई नशीली दवा, दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article