Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 और आरोपी पकड़ाए, अब तक 176 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 और आरोपी पकड़ाए, अब तक 176 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 और आरोपी पकड़ाए, अब तक 176 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ में 10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 3 और आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में बलौदाबाजार का नितेश उर्फ निक्कू टंडन भी शामिल है, जिसे न्यायालय से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 2 अन्य आरोपियों में लिमतरा गांव का रहने वाले दुष्यंत टंडन उर्फ बिट्टू और खुर्सीपार भिलाई का रहने वाला संतोष भारती को भी पकड़ा गया है.

बता दें कि इस मामले में अब तक तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की टीम इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है,

 मुख्य साजिशकर्ता भी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में मुख्य साजिशकर्ता और योजना बनाने वाले आरोपी मोहन बंजारे समेत तीन आरोपियों को 16 जुलाई को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहन बंजारे शासकीय टीचर है. जिसने मंच संचालक और दूसरे जिलों से लोगों को धरना प्रदर्शन में बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था.

    तोड़फोड़ में शामिल जोमैटो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार 

Baloda-Bazar-Violence-Update

10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा मामले (Baloda Bazar Violence Update) में तोड़फोड़ में शामिल एक जोमेटो डिलेवरी बॉय को पुलिस ने 11 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी युवक मुंगेली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के दिन आरोपी कुलदीप राय ने पुलिस जवानों पर और परिसर में रखे गाड़ियों पर पत्थरबाजी और डंडे चलाए थे.  सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान आरोपी की पहचान हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

   भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी गिरफ्तार

publive-image
भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले (Baloda Bazar Violence Update) में पुलिस ने 9 जुलाई को भीम क्रांतिवीर छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक 159 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इन दोनों पर आंदोलन की रूपरेखा बनाने और आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने जैसे आरोप है. पुलिस ने इनकी पहचान वीडियो और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की है.

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी हो चुके हैं गिरफ्तार

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े और उपाध्यक्ष दिनेश आजाद को भी गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव राम स्वरूप, भीम आर्मी का एक और सदस्य राजकुमार सतनामी और ग्राम पंचायत कारी के सरपंच पति को भी गिरफ्तार किया था.

publive-image
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े

वहीं भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि 10 जून को हुई धरना-प्रदर्शन के आयोजनकर्ताओं में भीम आर्मी सबसे बड़ा नाम था.

साथ ही पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में NSUI के विधानसभा अध्यक्ष सहित 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा पर 10 जून को आगजनी के दौरान तोड़फोड़ करने का आरोप है.

   10 जून को भड़की थी हिंसा

publive-image

बता दें कि 15 मई की रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को नुकसान पहुंचाया गया था. जैतखाम तोड़े जाने का समाज के हजारों की संख्‍या में लोगों ने 10 जून को विरोध किया और असली आरोपियों को अरेस्‍ट करने की मांग की.

हालांकि पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को अरेस्‍ट कर जेल भेज दिया था. इस पर लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली नहीं थे. पुलिस मुख्‍य दोषियों को बचाने का काम कर रही है. सोमवार को प्रदर्शन के बाद लोग उग्र हो गए. इसके बाद हालात बिगड़े. और यह उग्र हिंसा में तब्‍दील हो गई. जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में डेंटल फ्लोरोसिस का शिकर हो रहे बच्चे: इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए लगाए गए प्लांट हुए बंद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article