हाइलाइट्स
-
श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में लगी आग
-
दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में लगी
-
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात
Baloda Bazar News: बलौदाबाजार के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट (Shree Cement Company) के एएफआर सेक्शन में आज भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से काला धुआं का गुबार दूर से उठता देखा जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी प्रबंधन ने इस आगजनी की बड़ी घटना की सूचना तक पुलिस को नहीं दी है. कंपनी के अंदर AFR सेक्शन में खुले में डंप किए गए कचरे में आग लगी है.
यह भी पढ़ें: CSPDCL Vacancy: बिलासपुर हाईकोर्ट ने बिजली कंपनी को लगाई फटकार, परीक्षा परिणाम के लिए 3 साल से बेरोजगार घूम रहे युवा
फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर मौजूद
इस भीषण आग के चलते चारों तरफ धुंआ फैल गया है. फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है. आग लगने से कंपनी सहित आसपास के गांव (Baloda Bazar News) में हड़कंप की स्थिति हो गई है. आग बुझाने के लिए आसपास सीमेंट संयंत्रों से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लगी हुई हैं.
कंपनी प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली
आगजनी की इस घटना (Baloda Bazar News) के बाद भी सीमेंट कंपनी प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली है. मीडिया में छपी खबर के अनुसार कंपनी (Shree Cement Company) के अधिकारियों ने थाने में सूचना ही नहीं दी. संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.
शहर के सुहेला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया है. भीषण गर्मी के बीच डंप में आग लगना सीमेंट कंपनी की गंभीर लापरवाही को दिखाता है. हालांकि इसकी जांच होने के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें: रायपुर के IVF सेंटर में महिला की मौत: जिंदा बताकर लाश को इधर-उधर घुमाते रहा स्टाफ, परिजनों ने मचाया हंगामा