Baloda Bazar News: बलौदाबाजार जिले में डायरिया का प्रकोप छाया हुआ है. जहां के ग्राम पंचायत तुरमा में डायरिया के 82 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी तुरमा पहुंचे. डायरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने गांव में कई जगहों का निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया
इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात भी की. उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 1 जुलाई को 76 मरीज और 2 जुलाई डायरिया के 41 मरीज मिले हैं.
इन मरीजों में से 17 को जिला अस्पताल और 16 मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र लवन में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य मरीज तुरमा गांव के ही हाट बाजार क्लीनिक भवन में स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए आ रहे हैं. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
पटवारी और इंजीनियर को नोटिस जारी
कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले में नाराजगी जताई है. उन्होंने ग्राम पटवारी तुलसीराम बर्मन और पीएचई सब इंजीनियर केआर पैकरा को नोटिस भी जारी किया है. इसके साथ ही गांव के सचिव राजपाल कोसले के गैरहाजिर रहने के चलते उन्हें निलंबित भी कर दिया है.
वहीं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के प्रति भी नाराजगी जताई है. संबधित अधिकारियों को उनकी छुट्टी को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर दीपक सोनी सबसे पहले हाट बाजार क्लीनिक में संचालित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे.
पानी टंकी पर चढ़कर साफ-सफाई का जायजा लिया
कलेक्टर ने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को जागरूकता के लिए काम करने को कहा है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को डोर टू डोर जानकारी लेने के निर्देश भी दिए हैं.
कलेक्टर निरीक्षण के दौरान खुद गांव के पानी टंकी पर चढ़कर साफ-सफाई का जायजा लिया. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पानी की गुणवत्ता की जांच करने और जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: नकली होलोग्राम मामले को लेकर शराब निर्माता कंपनियों पर जल्द हो सकती है कार्रवाई