Balia Bribe Case: पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगने का वीडियो आया सामने ! तोहफे में मिला निलंबन

Balia Bribe Case: पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगने का वीडियो आया सामने ! तोहफे में मिला निलंबन

उत्तर प्रदेश।  बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

जाने क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवपुर दियर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही आयुष सिंह का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह बिहार सीमा पर स्थित जनेश्वर मिश्र पुल से सामान लदे भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रिश्वत मांगता दिख रहा है।

वीडियो के बाद किया निलंबन

उन्होंने बताया कि वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर. के. नय्यर ने आरोपी आरक्षी आयुष सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक शहर को जांच अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article