Balak Das Maharaj Passed Away : ब्रह्मलीन हुए बालक दास महाराज, आज दी जाएगी समाधि

Balak Das Maharaj Passed Away : ब्रह्मलीन हुए बालक दास महाराज, आज दी जाएगी समाधि

भोपाल। हरिहर मंदिर कजलास के महंत श्री श्री 108 बालक दास महाराज मंगलवार को ब्रह्मलीन हो गए। वे धर्मध्वजा संवाहक, आध्यात्मिक प्रज्ञ व्यक्तित्व, हरिहर मंदिर कजलास के अधिष्ठाता थे। लौकिक देह का त्याग कर श्रीधाम की यात्रा पर गमन करने वाले 'हरिहर गुरु साहिब' महंत 108 श्री श्री बालकदास जी महाराज ने के आदर्श व विचार सदैव समाज को मार्गदर्शित करते रहेंगे। बता दें कि हरिहर मंदिर के महंत को "हरिहर गुरु साहब की उपाधि" दी जाती है। ब्रह्मलीन महंत बालक दास महाराज को आज समाधि दी जाएगी। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में हरिहर मंदिर कजलास आस्था का केंद्र है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article