भोपाल। हरिहर मंदिर कजलास के महंत श्री श्री 108 बालक दास महाराज मंगलवार को ब्रह्मलीन हो गए। वे धर्मध्वजा संवाहक, आध्यात्मिक प्रज्ञ व्यक्तित्व, हरिहर मंदिर कजलास के अधिष्ठाता थे। लौकिक देह का त्याग कर श्रीधाम की यात्रा पर गमन करने वाले ‘हरिहर गुरु साहिब’ महंत 108 श्री श्री बालकदास जी महाराज ने के आदर्श व विचार सदैव समाज को मार्गदर्शित करते रहेंगे। बता दें कि हरिहर मंदिर के महंत को “हरिहर गुरु साहब की उपाधि” दी जाती है। ब्रह्मलीन महंत बालक दास महाराज को आज समाधि दी जाएगी। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में हरिहर मंदिर कजलास आस्था का केंद्र है।
Sagar Ex MLA Gold Case: पूर्व भाजपा विधायक के घर मिला 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ नकद, 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
Sagar Ex-BJP MLA Corruption Case: सागर में बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह...