Balaghat News: जब बिना ड्राइवर चल पड़ा रेल इंजन, फिर हुआ यूं....

Balaghat News: जब बिना ड्राइवर चल पड़ा रेल इंजन, फिर हुआ यूं....Balaghat News: When the train engine started running without a driver, then it happened like this....

Balaghat News: जब बिना ड्राइवर चल पड़ा रेल इंजन, फिर हुआ यूं....

बालाघाट। बालाघाट के पास बिरसोला रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बिना लोको पायलट रेल इंजन पटरी पर चलने लगा,जिसे देखकर सब हैरान रह गए,कुछ कर्मचारियों ने पटरी पर गिट्टी रखकर इंजन को रोकने की कोशिश की लेकिन इंजन नहीं रुका।

एक कर्मचारी ने इंजन में लगे लोहे के एंगल को पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश भी की और काफी जद्दोजहद के बाद इंजन को रोका गया। बता दें कि,बिरसोला रेलवे स्टेशन पर रूट चेंज होते हैं,यहां अक्सर रेल इंजन बंद नहीं किया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article