बालाघाट। बालाघाट के लांची में 3 नक्सलियों के Balaghat News एनकाउंटर nakshali encounter की खबर सामने आई है। जहां पुलिस balaghat-police-encounter-with-naxalites द्वारा एनकाउंटर कर नक्सलियों को ढेर किया गया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि सूचना मिलने पर पुलिस ने इन नक्सलियों को घेरा है। एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर हुए हैं। इतना ही नहीं कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना आई है। हालांकि अभी एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें इस क्षेत्र में नक्सलियों मूवमेंट पहले की अपेक्षा काफी हद तक बढ़ा है।
कहां हुई मुठभेड़ —
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि अति नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि पुलिस द्वारा इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।