Congress MLA Clean Chit: बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे को वन विभाग की जांच में क्लीन चित, DFO के आरोप नहीं हुए साबित

Congress MLA Anubha Munjare Clean Chit: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को वन विभाग की जांच में क्लीन चिट मिल गई है।

Congress MLA Clean Chit

Congress MLA Clean Chit

हाइलाइट्स

  • विधायक अनुभा मुंजारे को मिली क्लीन चिट
  • वन विभाग जांच में नहीं मिले साक्ष्य
  • विधायक ने झूठे आरोपों पर कार्रवाई की मांग की

Congress MLA Anubha Munjare Clean Chit: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को वन विभाग की जांच में क्लीन चिट मिल गई है। विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच सीनियर अफसरों ने की थी, जिसमें विधायक पर लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले।

जांच रिपोर्ट में नहीं मिले प्रमाण 

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बनाई गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायत में किए गए दावे प्रमाणित नहीं हो सके और कोई प्रत्यक्ष गवाह भी आरोपों के समर्थन में नहीं आया। रिपोर्ट को शासन को सौंप दिया गया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि विधायक पर लगे आरोप निराधार पाए गए हैं। अब विधायक अनुपमा मुंजारे ने कहा, उन्हें न्याय मिला है और अब वे झूठे आरोप लगाने वाली अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर AG ऑफिस में थोकबंद तबादले: 100 से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर… कई के कैंसिल, 15 कर्मी कोर्ट पहुंचे

क्या था मामला ?

डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने कुछ महीने पहले विधायक अनुभा मुंजारे पर दबाव बनाने और हस्तक्षेप करने जैसे आरोप लगाए थे। इस पर विभाग ने आंतरिक जांच शुरू की थी। जांच पूरी होने के बाद अब विधायक को पूरी तरह निर्दोष पाया गया है।

ये भी पढ़ें:  Jiwaji University Chemical Scam: पूर्व कुलगुरु समेत 12 आरोपियों को कोर्ट से क्लीन चिट, EOW की रिपोर्ट पर फैसला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article