Bal Ashirwad Yojana: सीएम शिवराज का ऐलान, अब अनाथ बच्चों को हर महीने ​मिलेंगे 4 हजार रुपये

Bal Ashirwad Yojana: सीएम शिवराज का ऐलान, अब अनाथ बच्चों को हर महीने ​मिलेंगे 4 हजार रुपये

Bal Ashirwad Yojana: मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे ही प्रदेश की मौजूदा सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं करती जा रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने बाल आशीर्वाद योजना की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा है कि कोविड सक्रमंण में माता-पिता की मृत्यु से अनाथ हुए बच्चों के लिए अब प्रदेश सरकार 4000 रुपये हर महीने देगी। इस योजना को पेंशन योजना के दायरे में शामिल किया जाएगा। यह योजना सिर्फ उनके लिए है जिनके माता-पिता नहीं हैं।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए शिवराज

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज बीते शनिवार को गढ़ाकोटा में आयोजित सामूहिक कन्यादान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान 2100 कन्याओं की शादी हुई। सम्मेलन को लेकर सीएम शिवराज ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की जमकर तारीफ की। सीएम शिवराज ने कहा कि गोपाल भार्गव केवल राजनेता ही नहीं समाज सेवक और विकास पुरुष भी हैं। उन्होंने 21000 कन्याओं का विवाह कराकर एक इतिहास बनाया है। हम सभी को गोपाल भार्गव पर गर्व है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password