/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-430-1.jpg)
Wrestlers Protest: जैसा कि, राजधानी दिल्ली से कई मामले सामने आ रहे है वहीं पर पहलवानों के मुद्दे पर एक नया मोड़ सामने आया है जिसमें पूर्व आईपीएस अफसर के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया जवाबी बयान सामने आया है। जिसमें पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वह गोली खाने को भी तैयार हैं, साथ ही पूर्व अधिकारी को चुनौती भी दे डाली है।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को ठहराया सही
आपको बताते चले कि, पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा घसीटने और जेल में भरने की कार्रवाई पर पूर्व आईपीएस अधिकारी एनसी अस्थाना ने ट्वीट किया था जिसमें कहा कि, पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए लिखा था कि अगर जरूरत पड़ी तो गोली भी मारी जाएगी।"ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है. दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है. उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी. मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है. फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!"
ट्वीट के जवाब में भड़के बजरंग पूनिया
आपको बताते चलें कि, इस ट्वीट के चर्चा में आने पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग पूनिया ने लिखा, "ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है. भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने. कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली. ये ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो ये भी सही." आपको बता दें कि, केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक एनसी अस्थाना ने 2021 में पुलिसिया दमन के खिलाफ एक लेख लिखा था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद उनका अंदाज बदल गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us