Bajaj Chetak: बजाज ऑटो ने अभी हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को अपडेट कर और भी शानदार और जानदार बना दिया है।
इस स्कूटर का एक किफायती अर्बन वैरिएंट पहले लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लख रुपये रखी गई है, लेकिन कंपनी का ये किफायती मॉडल नहीं है, क्योंकि बाजार में TVS मोटर और Ola इलेक्ट्रिक के साथ-साथ अन्य कंपनियों के स्कूटर पहले से ही कम कीमत में मौजूद हैं।
Bajaj ला रहा अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर: फीचर्स और रेंज में देगा Ola और TVS को टक्कर! जानें क्या है कीमत#Bajaj #electricscooter #Escooter #OLA #TVS
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/ltWYSQ98yw pic.twitter.com/cwp1Uj3OEl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 1, 2024
ऐसे में बजाज ऑटो भी एक लाख रुपये से कम कीमत वाले चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि नया मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी का मानना है कि ये नया मॉडल मार्केट में आने के बाद एक गेम चेंजर साबित हो सकता है।
पैसे बचाएगा बजाज का नया चेतक
नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसकी रेंज 80 से 100 किलोमीटर तक जा सकती है।
इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं नए मॉडल का डिजाइन ठीक वैसा ही होगा जैसा मौजूदा चेतक का है, लेकिन बदलाव सिर्फ इसकी बैटरी पैक और अन्य बेसिक फीचर्स में ही किये जा सकते हैं।
इस नए चेतक की कीमत भी 1 लाख रुपये के अंदर भी हो सकती है। जिससे व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
चेतक पर हो रही हजारों की बचत
अगर आपका भी मन इस महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बन रहा है तो आप अभी इस पर अच्छे खासे रुपये बचा सकते हैं जिससे आपका एक बजट में अच्छा स्कूटर घर आ जाएगा।
अभी इस स्कूटर पर आपकी 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है, लेकिन यह ऑफर सिर्फ कुछ ही दिनों तक चलने वाला है।
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए अपने पास के बजाज के शोरूम में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Hero Splendor: 73Km प्रति लीटर माइलेज के साथ लॉन्च हुई बेस्ट सेलिंग बाइक! कम कीमत के साथ ब्लूटूथ और USB जैसे फीचर्स