Bajaj Platina: मात्र 25 हजार रुपए में मिल रही बजाज की यह दमदार एवरेज वाली बाइक, 90 किमी का देगी माइलेज

Bajaj Platina: मात्र 25 हजार रुपए में मिल रही बजाज की यह दमदार एवरेज वाली बाइक, 90 किमी का देगी माइलेज bajaj-platina-this-powerful-average-bike-of-bajaj-is-available-for-just-25-thousand-rupees-will-give-90-km-mileage

Bajaj Platina: मात्र 25 हजार रुपए में मिल रही बजाज की यह दमदार एवरेज वाली बाइक, 90 किमी का देगी माइलेज

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) में एवरेज एक ऐसी चीज है जिसका सभी कंपनियां ध्यान देती है। माइलेज के स्लैब को लेकर कंपनी की सेल एक दम से बढ़ सकती है। ज्यादातर लोग बाइक (Bike Milage) को माइलेज के बाद ही खरीदते हैं। इसी तरह माइलेज के लिए बाजार में जानी जाने वाली कंपनी बजाज (Bajaj) की एक बाइक पर ऑफर चल रहा है। इस बाइक को ग्राहकों के लिए मात्र 25 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। साथ ही इस बाइक के साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इतना ही नहीं इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 75 से 90 किमी बताया जा रहा है। यह ऑफर जानने से पहले इस बाइक के फीचर्स जान लेते हैं।

ये रहेंगे फीचर्स...
ऑफर के तहत मिल रही यह बजाज की प्लेटिना (Bajaj Platina) है। प्लेटिना बाजार में अपने दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है। इस बाइक में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन में 4 मेन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है। माइलेज की बात पर कंपनी के दावे की बात करें तो कंपनी इस बाइक का माइलेज 75 से 90 किमी तक बताया जाता है। माइलेज के लिए यह सबसे अच्छी बाइक मानी जाती है। इस बाइक को पहले से ही माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है। साथ ही यह हल्की बॉडी की बाइक होती है।

जानें ऑफर...
दरअसल सेकेंड हैंड बाइक्स (Second Hand Bikes) की सेल करने वाली कंपनी CARS24 ने अपनी वेबसाइट पर प्लेटिना (Bajaj Platina) को लिस्टेड किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 25 हजार रुपए रखी है। वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बइक का मॉडल साल 2010 का है। बाइक की ओनरशिप भी फर्स्ट है। यह बाइक अब तक 81, 391 किमी चल चुकी है। बाइक (Automobile News) का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-06 आरटीओ में है। वहीं बाइक की नई प्राइज की बात करें तो अगर आप इसे शोरूम से खरीदते हैं तो 52 हजार से लेकर 66 हजार रुपए चुकाने होंगे। ऐसे में जिनके पास एक साथ इतना पैसा नहीं है या फिर इतनी रकम खर्च नहीं करना चाहते तो ये बाइक उनके लिए अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article