Image source-NishantBareilly- twitter.com/NishantBareilly
नई दिल्ली। भारत में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दामों को बढ़ा दिया गया है। यें इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है- प्रीमियम और अर्बन। प्रीमियम वैरिएंट की कीमत में 5000 रूपए की बढ़ोतरी की गई है,वही अर्बन वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है।
कोई बदलाव या अपडेट नही
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों को किसी भी बदलाव या अपडेट के साथ नही बढ़ाया जा रहा है। इसमें पहले की तरह ही बैटरी मिलेगी साथ ही यह पहले की तरह ही 5.5 पीएस का पावर जनरेट करेगी। इसमे सिर्फ कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।
कंपनी योजना बना रही है
भारतीय बाजार में इसके सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर टीवीएस आईक्यूब है। फिलहाल बजाज चेतक केवल भारत के दो शहरो में बिक्री के लिए उपलब्ध है- बेंगलुरू और पुणे। देश के अन्य शहरो में भी इसकी बिक्री के लिए नेटवर्क के विस्तार के लिए कंपनी योजना बना रही है।
अभी इसमें कुछ समय लगेगा। योजना बनने के बाद देश के अन्य शहरों में भी बजाज चेतक की बिक्री होने लगेगी।