Bairasiya Goushala Case : रासुका की कार्रवाई करें, वरना जारी रहेगा आंदोलन : विधायक आरिफ मसूद

Bairasiya Goushala Case : रासुका की कार्रवाई करें, वरना जारी रहेगा आंदोलन : विधायक आरिफ मसूद bairasiya-goushala-case-take-action-against-rasuka-or-else-the-agitation-will-continue-mla-arif-masood-pd

Bairasiya Goushala Case : रासुका की कार्रवाई करें, वरना जारी रहेगा आंदोलन : विधायक आरिफ मसूद

भोपाल। बैरसिया तहसील Bairasiya Goushala Case के बसई गॉव में गायों की मौत को लेकर आज कॉग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ मिंटो हॉल स्थित गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर दोषियों पर रासुका की कार्यवाही करने की मॉग की। संभाग आयुक्त भोपाल के नाम एक ज्ञापन सहायक पुलिस कमिश्नर अभिनय विश्वकर्मा को सौंपा। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ता शिवराज सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में नारे लिखी तख़्तियॉ थी। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश की गो शालाओं के बजट की जॉच कराई जाए तो बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर होगा।

विगत दिनों बैरसिया की गो शाला में लगभग 800 गायों की हत्या हो जाती है और शिवराज सरकार मौन है गायों की हत्या करने वालों को इस लिए बचाया जा रहा है, क्योंकि वह भाजपा नेता हैं लगातार मध्यप्रदेश के गो शाला में इस प्रकार की घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं जो कि अत्यंत दुःख का विषय है। शिवराज सरकार गो शाला संचालक पर शीघ्र रासुका की कार्यवाही करे अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article