Bahraich News: यूपी में अवैध धर्मांतरण करा रहे 10 लोग गिरफ्तार, ऐसे बहलाते थे लोगों को

Bahraich News: यूपी में अवैध धर्मांतरण करा रहे 10 लोग गिरफ्तार, ऐसे बहलाते थे लोगों को

बहराइच। बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में एक पादरी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नानपारा के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धनपुरवा गांव में पादरी बाबूराम पर गरीब ग्रामीणों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है।

उसके इस काम में अन्य लोग भी शामिल थे। पाण्डेय ने बताया कि रविवार को 19 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद बाबूराम समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि बाबूराम और उसकी पत्नी झाड़-फूंक कर कैंसर समेत अन्य बीमारियों से निजात दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पादरी समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी पादरी बाबूराम और उसकी पत्नी मासूम ग्रामीणों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर उनके धर्मांतरण की कोशिश करते था। ये लोग इलाज के नाम पर झाड़-फूंक कर कैंसर समेत अन्य बीमारियों से निजात दिलाने का लालच देकर ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए उकसाते थे।

पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो प्रशासन हरकत में आया, जिसके बाद नानपारा थाना क्षेत्र में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी पादरी बाबूराम समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही अन्य की भी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें :

Adipurush Youtube Leaked: ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई आदिपुरूष, वेबसाइट्स के बाद यूट्यूब पर भी लीक

Gold Smuggling: सूरत हवाई अड्डे पर इतने करोड़ रुपये का सोना जब्त, चार लोग गिरफ्तार

Delhi Rain Update: जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्रियों ने लिया हालात का जायजा

British Airline ने 19 यात्रियों को निकाला बाहर, उड़ान में परेशानी का दिया हवाला

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले बयानबाजी तेज, कमलनाथ पर इस नेता ने कसा तंज, कहा… टाइगर एकदम जिंदा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article