Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा bageshwar-governments-statement-if-you-want-to-live-in-india-you-will-have-to-say-sitaram-vkj

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर भारत में रहना है तो सीताराम-सीताराम कहना है होगा। उन्होंने कहा है कि देश विरोधी ताकतें भारत में नहीं टिक पाएंगी।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने रामनवमी पर भेंके गए पत्थर को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राम नवमी पर देश के कई जगह पत्थर फेंके गए, जो देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा की सनातन धर्मा का विरोध करने वालों की ठठरी बांध दी जाएगी। देश के सारे हिंदुओं को अब एक होना होगा।

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान की मेवाड़ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। बागेश्वर बाबा ने सनातनी को एकजुट होकर रहने की सीख देते हुए कहा था कि सनातनी एक होंगे तो देश को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकेगा। एक कन्हैया चला गया तो क्या हुआ लेकिन अब हर घर में कन्हैयालाल मौजूद है। लेकिन अब ऐसा हत्याकांड नहीं होने देंगे।

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा था कि कुम्भलगढ़ किले में जो हरे झंडे लगे हैं उन्हें हटाकर भगवा लगाना है। इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि देश को जल्द हिंदू राष्ट्र बनाएंगे इसके लिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article