Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आज कल्चुरी समाज करेगा प्रर्दशन, FIR पर अड़े

Bageshwar Dham: क्लचुरी समाज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आज भोपाल में धरना प्रदर्शन करेगा। समाज की मांग है कि सहस्त्रबाहु भगवान पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हेट स्पीच के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आज कल्चुरी समाज करेगा प्रर्दशन, FIR पर अड़े

भोपाल। Bageshwar Dham: क्लचुरी समाज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आज भोपाल में धरना प्रदर्शन करेगा। समाज की मांग है कि सहस्त्रबाहु भगवान पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हेट स्पीच के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheeraj Krishna Shastri) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में फसते नजर आ रहे हैं। शहर भर में धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर लगाए गए हैं। सहस्त्रबाहु भगवान से जुड़े इस मामले में समाज द्वारा इनके खिलाफ एफआईआर (FIR)की मांग की जा रही है। लगाए गए पोस्टर में धीरेंद्र शास्त्री से माफी की मांग की गई है।

Bageshwar Dham: आखिर क्यों धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में उतरा है ये समाज, पूरे देश में FIR दर्ज करने की चेतावनी

क्या कहना है समाज का 

आपको बता दें भोपाल में परशुराम जयंती के दिन भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheeraj Krishna Shastri) ने विवादित बयान दिया था। जिसे लेकर पूरे समाज में आक्रोश नजर आ रहा है। जिसके लेकर शास्त्री के खिलाफ पूरे भोपाल में जगह—जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं और उनसे माफी मांगने को कहा गया है। जिसमें लिखा है कि हेट स्पीच के तहत धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज की जाए। यदि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेश स्तर पर उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

प्रदेश भर में होगा धरना प्रदर्शन

समाज के लोगों का कहना है कि यदि बीते एक महीने से पुलिस से धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। लेकिन इस पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। यदि आज भी इस मामले में कुछ नहीं होता है तो आज संभवत: कल्चुरी समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर सकते हैं।

पहले भी दिया था बयान

इसके पहले भी बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हैहृयवंशी समाज के भगवान पर विवादित टिप्पणी दी थी। जिसके बाद हैहयवंशी क्षत्रिय समाज ने भी विरोध जताया था। तब धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो के माध्यम से माफी मांगी थी। लेकिन एक बार फिर वे अपने बयानों से फसते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article