Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा मेरे पास नहीं कोई शक्तियां

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा मेरे पास नहीं कोई शक्तियां Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri's statement said I do not have any powers vkj

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा मेरे पास नहीं कोई शक्तियां

Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देश और दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इन दिनों काफी विरोध हो रहा था। इसी बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों का भविष्य बताने और चमत्कार करने को लेकर कहा है कि मैंने कभी दावा नहीं कि मैं चमत्कारी हूं। हम कोई ईश्वर नहीं, कोई महात्मा नहीं हैं। हमारी सिर्फ अपने ईष्ट के प्रति आस्था, ऋृषि परंपरा के प्रति आस्था है। इस महिमा का हम अनुकरण करते हैं और उस आस्था से हमें रास्ता मिल जाता है तो लोग इसे चाहे जो नाम दें।

दरसअल, आप की अदालत में पूछा गया कि बागेश्वर धाम आने से लोगों का इलाज हो जाता है तो कैंसर हॉस्पिटल बनाने की क्या जरूरत थी? इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम यही बताना चाहते हैं कि दुआ और दवा दोनों जरूरी है, हमने ये नहीं कहा कि हम डॉक्टरों के खिलाफ हैं। बागेश्वर बाबा ने कहा कि दुआ और दवा दोनों हमारी परंपरा में शामिल है। शास्त्री ने कहा कि इससे पहले उन्होंने मंदिर के पास औषधालय खुलवाया है वहां पर ग्राम पंचायत का भवन है जहां आयुर्वेदिक औषधालय बना है। बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि नीचे दवा है और वहां ठीक नहीं हुए तो दुआ के लिए मंदिर पर चढ़ आओ। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने कोई प्रचार नहीं किया, डॉक्टर ऐड करते हैं। वे ऑपरेशन करते हैं जब मरीज फिर भी ठीक नहीं होते तो कहते हैं कि प्रार्थना करो।

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार को नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति की तरफ से चुनौती दी गई थी। इसपर देशभर बवाल मच गया था। हिंदू संगठनों ने भी अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव का पुतला दहन किया था। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर के दिव्य दरबार में श्याम मानव को आमंत्रण दिया था। तब से ये मामला देशभर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article