Bageshwar Dham: 'बारात नहीं लाए तो आत्महत्या कर लूंगी’ शादी के सवाल पर बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री, कहा-ऐसे लेटर आ रहे हैं

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्‍द शादी करेंगे। उन्‍होने कहा कि माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे और जल्द ही सेहरा सजाने वाले हैं।

Bageshwar Dham: 'बारात नहीं लाए तो आत्महत्या कर लूंगी’ शादी के सवाल पर बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री, कहा-ऐसे लेटर आ रहे हैं

छतरपुर। Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होने कहा कि माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे और जल्द ही सेहरा सजाने वाले हैं। हालांकि उन्होंने तारीख का जिक्र नहीं किया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1738932824441282695

दरअसल पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम में कथा कर रहे हैं। इसी दौरान वे मीडिया से चर्चा कर कर रहे थे। तभी एक पत्रकार ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूंछ लिया। इसके जवाब में उन्‍होने कहा कि मुझे तरह-तरह के लेटर मिल रहे हैं, इनमें से कुछ को मैंने छांटा और पढ़ा, तो उसमें कई तरह की बातें लिखीं थीं। एक लेटर में धमकी लिखी थी कि अगर आप बारात लेकर नहीं आएंगे, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

उन्‍होने कहा कि इस तरह के पत्रों को लेकर मैने अपनी टीम से चर्चा और एक वीडियो जारी कर कहा कि इस तरह को कोई भी कृत्य न करें।

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

पडित धीरेंद्र शास्त्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, 22 जनवरी को अयोध्‍या में करोड़ों लोगों की आस्था के आराध्य भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। मेरे मन में है कि उस दिन महात्माओं को रस्गुल्ला खिलाऊं, खुद खाऊं और फिर जय श्री राम वाला गीत बजाकर खूब डांस कर लिया जाए।

लाउड स्पीकर उतरने पर बोले  धीरेंद्र शास्त्री

धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारने के सावल पर उन्‍होने कहा, मस्जिदों से लाउड स्‍पीकर उतरना ही चाहिए। मंदिर से लाउडस्पीकर उतारने वाले सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री मुस्कुराते हुए नजर आए।

1 से 8 मार्च के बीच होगा कन्या विवाह

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर साल की तरह बागेश्वर धाम में पंचम कन्‍या विवाह महोत्‍सव होगा। 1 से 8 मार्च के बीच 108 कुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा। साथ ही इस बार उपहार में घर गृहस्थी के सामान के साथ कन्‍याओं को एक बाइक भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:

WFI के सस्पेन्ड होने पर संजय सिंह ने बृजभूषण पर दिए बड़े बयान, कहा – कुश्ती में राजनीति नहीं आनी चाहिए

MP Cabinet: मोहन मंत्रिमंडल का विस्‍तार कल, साढ़े 3 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

Top Hindi News Today: मध्यप्रदेश में कल दोपहर 3.30 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम आज रात ही दिल्ली से वापस लौटेंगे भोपाल

MP Congress: जीतू पटवारी ने ली महिला और युवा कांग्रेस की मीटिंग, लोकसभा चुनाव के लिए सौंपे काम

MP Accidents: एमपी में सड़क दुर्घटनाओं में टॉप पर है ये जिला, भोपाल और ग्वालियर भी लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article