Bageshwar Dham Child Burnd: बागेश्वर धाम में खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा 2 साल का बच्चा, दादी की गोद से फिसला मासूम

Bageshwar Dham Child Burnd: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम परिसर में सोमवार, 27 अक्टूबर की शाम समोसे की दुकान पर खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से दो वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।

Bageshwar Dham Child Burnd

Bageshwar Dham Child Burnd

Bageshwar Dham Child Burnd: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम परिसर में सोमवार, 27 अक्टूबर की शाम समोसे की दुकान पर खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से दो वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। बचाने के कोशिश में मासूम की दादी के हाथ भी जल गए। जिला अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया है।

राजस्थान अजमेर के किशनगढ़ का दो वर्षीय राघव पिता हरिओम वैष्णव और उसकी दादी सरिता वैष्णव के साथ बाघेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। धाम परिसर में लगा एक हाथ ठेला समोसे की दुकान के पास खड़े दो बैल आपस में लड़ने लगे, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बैलों के धक्के से दादी की गोद में बैठा राघव फिसलकर सीधे खौलते तेल की कढ़ाई में जा गिरा।

[caption id="attachment_921542" align="alignnone" width="1290"]Bageshwar Dham Child Burnd जिला अस्पताल में वृद्ध महिला सरिता ने अपने हाथों का इलाज कराने से इनकार कर दिया।[/caption]

बच्चे की हालत नाजुक, इलाज चल रहा

राघव को गिरता देख दादी सरिता ने तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश की, जिससे खौलते तेल से उनके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों और धाम के सेवादारों की मदद से एम्बुलेंस बुलाई गई और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में तैनात डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है और उसका इलाज चल रहा है।

घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की

वृद्ध महिला सरिता ने अपने हाथों का इलाज कराने से इनकार कर दिया। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बैलों के आपसी झगड़े के दौरान धक्का लगने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Operation Prahar-2: नशीली सिरप कारोबार पर रीवा IG का कड़ा रुख, बोले- तालाब गंदा कर रहे पुलिसकर्मियों की बनाई है सूची

MP Operation Prahar-2

MP Operation Prahar-2: रीवा जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ शुरू किया गया। सोमवार, 27 अक्टूबर को रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने मंच से पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की कथित संलिप्तता को लेकर सार्वजनिक मंच से अपनी नाराजगी व्यक्त की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article