Badrinath Reopen : श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशख़बरी ,इस तारीख को खुल जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Badrinath Reopen : श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशख़बरी ,इस तारीख को खुल जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट Badrinath Reopen: Good news for devotees, the doors of Badrinath temple will open on this date

Badrinath Reopen : श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशख़बरी ,इस तारीख को खुल जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

नई टिहरी। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आठ मई को सुबह 6.15 बजे खोले जाएंगे। पुजारियों ने शनिवार को यह घोषणा की। हिंदू देवता विष्णु को समर्पित यह मंदिर हर साल सर्दियों के आगमन पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है और गर्मियों की शुरुआत में इसे दोबारा खोला जाता है। यह मंदिर पूरी सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है।पूर्व टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह के शाही पुजारियों ने बसंत पंचमी के मौके पर मंदिर के कपाट खोलने की तारीख और समय की घोषणा की। परंपरा के अनुसार, मंदिर के कपाट खोलने की तिथि पूर्व टिहरी नरेश की कुंडली के आधार पर तय की जाती है। तिथि के ऐलान के समय बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदी, राजेश नंबूदरी, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article