उद्योगपति राहुल बजाज के बाद बायोकॉन की प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार ने सरकार की आलोचना की है. उनका कहना है कि सरकार कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है.
किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार खपत और वृद्धी को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी. अभी तक हम सब से दूरी बनाकर रखी जा रही है. सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना नहीं सुनना चाहती. इससे पहले एक कार्यक्रम में जानेमाने उद्योगपति और पूर्व सांसद राहुल बजाज ने भी डर के माहौल की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि अगर सरकार की खुले तौर पर आलोचना की जाए तो इतना विश्वास नहीं है कि वो सरकार को पसंद आएगी. साथ ही उन्होंने मॉब लिचिंग और सासंद साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान पर भी उचित कार्रवाई ना किये जाने पर चिंता जताई थी.
इसके बाद से इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया और राजनीतिक बयानबाजी होने लगी.