Badhaai Do: राजकुमार और भूमि अभिनीत फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी तहलका, डेट का हुआ एलान

Badhaai Do: राजकुमार और भूमि अभिनीत फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी तहलका, डेट का हुआ एलान Badhaai Do: Rajkumar and Bhumi starrer film will hit the theaters on this day, date announced

Badhaai Do: राजकुमार और भूमि अभिनीत फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी तहलका, डेट का हुआ एलान

मुंबई। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'बधाई दो' तय समय से एक सप्ताह बाद चार फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। यह फिल्म 2018 में आई 'बधाई हो' का सीक्वल होगी। 'बधाई हो' को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। फिल्म में सुरेखा सीकरी, गजराव राव, नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका में थे।

'बधाई दो' इससे पहले 2022 में 26 जनवरी के अवसर पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी जंगली पिक्चर्स ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर फिल्म के रिलीज की नयी तारीख का ऐलान किया। 'बधाई दो' की पटकथा सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है जबकि इसका निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी के किरदार में जबकि भूमि पेडनेकर एक शिक्षिका के रूप में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article