Bade Miyan Chote Miyan : टाइगर और अक्षय की जोड़ी मचाने वाली है धमाल

Bade Miyan Chote Miyan : टाइगर और अक्षय की जोड़ी मचाने वाली है धमाल Bade Miyan Chote Miyan: Tiger and Akshay's pair is going to rock

Bade Miyan Chote Miyan : टाइगर और अक्षय की जोड़ी मचाने वाली है धमाल

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार और अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगे जबकि इसका निर्माण वाशु भगनानी कर रहे हैं। यह फिल्म 1998 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की 'बड़े मियां छोटे मियां' की आगे की कहानी मानी जा रही है, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था। 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ एक्शन फिल्मों की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत होगी। यह हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

फिल्म बनाने को लेकर बेहद उत्साहित

यह क्रिसमस 2023 के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म की पटकथा अली अब्बास ज़फर ने ही लिखी है। निर्माता वाशु भगनानी ने कहा कि वह ‘‘नयी पीढ़ी के दर्शकों’’ के लिए फिल्म बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वाशु भगनानी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं 2023 में दर्शकों की नयी पीढ़ी के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भी ट्वीट कर फिल्म के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article