Bade Miyan Chote Miyan: आ रहे फिर से छोटे मियां बड़े मियां ! एक्शन स्टाइल में पोज देते हुए नजर अक्षय-टाइगर

अक्षय कुमार -टाइगर श्रॉफ जल्द ही छोटे मियां बड़े मियां के शानदार रोल में नजर आने वाले है जहां पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।

Bade Miyan Chote Miyan: आ रहे फिर से छोटे मियां बड़े मियां ! एक्शन स्टाइल में पोज देते हुए नजर अक्षय-टाइगर

Bade Miyan Chote Miyan Begins : ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अक्षय कुमार -टाइगर श्रॉफ जल्द ही छोटे मियां बड़े मियां के शानदार रोल में नजर आने वाले है जहां पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। बताया जा रहा है कि, इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करने वाले हैं और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर हुई ये तस्वीरें

आपको बताते चलें कि, एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की है जहां पर पहली तस्वीर में वह टाइगर श्रॉफ के साथ मस्ती के साथ एक्शन स्टाइल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, जैकी भगनानी और अली अब्बास जफर नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का क्लैपबोर्ड नजर आ रहा है और उस पर मुहूर्त लिखा है। जिसे देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की शुरुआत हो चुकी है। अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'बड़े मियां छोटे मियां को शुरू करने के लिए मैं सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। मेरे छोटे टाइगर श्रॉफ ने मेरे जोश को और बढ़ा दिया है। छोटे तुम्हे शूटिंग के दौरान याद रखना चाहिए कि जिस साल तुम पैदा हुए थे उस साल मैंने अपना करियर शुरू किया था।

Image

Image

साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म 

आपको बताते चलें कि, ये शानदार फिल्म साल 2023 के क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म के हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। जहां पर फिल्म की टीम इसे 100 दिनों तक दुनिया भर में अलग-अलग लोकेशन शूटिंग करेगी। फिल्म की शूटिंग भारत के साथ ही यूरोप और यूएई में भी की जाएगी। बता दें कि, पुराने सीक्वल में गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को देखा गया था जिसके बाद अब नए छोटे मियां बड़े मियां आ रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article