MP News: बांधवगढ़ में मादा बाघिन को लेकर आई बुरी खबर, दिल्ली में आज चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक

पिछले 20 दिनों से गायब मादा चीता निर्वा का अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है। मादा चीता के गले में कॉलर आईडी बंधी हुई है।

MP News: बांधवगढ़ में मादा बाघिन को लेकर आई बुरी खबर, दिल्ली में आज चीता स्टीरिंग कमेटी की बैठक

भोपाल। पिछले 20 दिनों से गायब मादा चीता निर्वा का अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है। मादा चीता के गले में कॉलर आईडी बंधी हुई है। चीतों के संबंध में आज नई दिल्ली में बैठक होने वाली है।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में गायब हुई मादा चीता को लेकर हेलीकॉप्टर से ढूढंने पर विचार किया जा सकता है। साथ ही बैठक में चीतों के स्वास्थ्य को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रदेश के वन विभाग के अधिकारी वर्चुअल रुप से जुड़ेगें।

मादा चीता निर्वा 21 दिन से लापता

वन विभाग की ओर से लगातार ही मादा चीता की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पार्क के नजदीकी इलाकों में भी जांच-पड़ताल की गई है। लेकिन अभी तक मादा चीता का कोई सुराग नहीं लगा है। वन विभाग की ओर से हाथियों की मदद ली गई चीता को खोजने के लिए साथ ही ड्रोन के जरिए भी खोजबीन की गई इससे भी वन विभाग को कोई सफलता नहीं मिली।publive-image

बांधवगढ़ में एक महीने में तीसरी बाघिन की मृत्यु

उमारिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है। घटना पार्क के  पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट के जंगल की है। जहां बुधवार को मादा बाघिन का क्षत विक्षत अवस्था मे शव संदिग्ध हालात में मिला है।

publive-image

मादा बाघिन के शरीर में मिले घाव के निशान

प्रथम दृष्टया बाघिन का शव का तीन से चार दिन पुराना लग रहा है और बाघिन के शरीर में घाव के निशान मिले हैं। सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड के साथ घटनास्थल पंहुचे हैं। जहां जांच के बाद मृत बाघिन का शव जला दिया गया है। बता दें एक माह के भीतर बाँधवगढ में तीन बाघों की मौत हो चुकी है जिसमे दो बाघिन और एक बाघ शामिल है।

ये भी पढे़ें:

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Blood Colour In Ocean: क्या समुद्र में खून का रंग दिखाई देता है हरा, जानिए ये रोचक फैक्ट यहां

चल, अचल संपत्ति क्या है? अगर नहीं है जानकरी तो, यहां जानिए दोनों में अंतर

Aaj ka Panchang: आज का पंचांग के साथ करें दिन की शुरूआत, जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त

World Lion Day 2023: जंगल के राजा शेर और पर्यावरण को समर्पित दिवस से जुड़ी हर जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article