Bachelor Dad: सरोगेसी के जरिए सिंगल डैड बनने वाले देश के पहले सेलिब्रिटी हैं तुषार कपूर, जल्द किताब होगी रिलीज

Bachelor Dad: सरोगेसी के जरिए सिंगल डैड बनने वाले देश के पहले सेलिब्रिटी हैं तुषार कपूर, जल्द किताब होगी रिलीज Bachelor Dad: Tusshar Kapoor is the first celebrity in the country to become a single dad through surrogacy, the book will be released soon

Bachelor Dad: सरोगेसी के जरिए सिंगल डैड बनने वाले देश के पहले सेलिब्रिटी हैं तुषार कपूर, जल्द किताब होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता के तौर पर पहचान बनाने वाले तुषार कपूर अब लेखक की भूमिका में भी दिखाई देंगे। उन्होंने सोमवार को अपनी पहली किताब ‘ बैचलर डैड’ की घोषणा की जिसमें उनके पिता बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला गया है। तुषार कपूर ने एकल अभिभावक बनने के लिए ‘‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन’’ (आईवीएफ) का सहारा लिया था और वर्ष 2016 में सरोगेसी से बेटे लक्ष्य कपूर के पिता बने थे। उन्होंने बताया कि इस किताब को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को ‘ईमानदार’ तरीके से पेश करने की कोशिश की है।

तुषार कपूर (45) ने कहा, ‘‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि कुछ शानदार लोगों ने मेरी इस यात्रा का समर्थन किया लेकिन एकल पिता बनने के मेरे फैसले ने कई सवाल भी पैदा किए जिनका जवाब देने की कोशिश मैंने कई मीडिया मंचों पर की। लेकिन मेरा संदेश अलग तरह से लिया गया।’’ यह किताब अगले महीने बाजार में आएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article