Bachchan Pandey: जैसलमेर में बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार संग कृति सेनन दिखी, गड़ीसर तालाब पर शूट हुआ गाना

जैसलमेर में बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार संग कृति सेनन दिखी, गड़ीसर तालाब पर शूट हुआ गाना, Bachchan Pandey shooting starts in Jaisalmer, Akshay Kumar with Kriti Sanon seen, song shot at Gadisar Talab

Bachchan Pandey: जैसलमेर में बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार संग कृति सेनन दिखी, गड़ीसर तालाब पर शूट हुआ गाना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) की शूटिंग शुरू की, जो मार्च तक जारी रहेगी. इस फिल्म के साथ अभिनेता का अपने निर्माता-मित्र के साथ 10वां सहयोग हो जाएगा। फिल्म के लिए जैसलमेर की अलग-अलग लोकेशन पर सीन फिल्माए जा रह हैं। आज शहर के प्रसिद्ध गड़ीसर तालाब पर बच्चन पांडे फिल्म का एक गाना फिल्माया गया। इसमें अक्षय कुमार अभिनेत्री कृति सेनन के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार काले कपड़ों में तो कृति सेनन गुलाबी साड़ी में नजर आई।. पिछले महीने, प्रोडक्शन टीम ने सभी आवश्यक परमिशन ले ली है और सभी सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखा गया है और शूटिंग लोकेशन को फाइनल कर दिया था।"

अक्षय, साजिद, कृति और फरहाद इससे पहले 2019 की पीरियड-कॉमेडी हाउसफुल 4 में एक साथ नजर (Bachchan Pandey)आए थे. सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के कई क्रू सदस्य 'बच्चन पांडे' में भी शामिल होंगे। पूरी टीम एक साथ सूर्यगढ़ा होटल में रुकेगी और वहां कुछ इनडोर सीक्वेंस शूट किए जाएंगे. फिल्म में कुछ विस्तृत एक्शन दृश्य भी हैं और देश भर से टीमें उस शूटिंग शेड्यूल के लिए क्रू में शामिल होंगी. हीरोपंती 2 के साथ बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू करने वाली साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शंस से पहली दो फिल्में है और फिल्म निर्माता ने मुंबई से डॉक्टरों सहित एक विशेष टीम को शामिल किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का सावधानीपूर्वक पालन हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article