Babil Khan ने लिया करियर से ब्रेक, बहस के बाद छोड़ी साई राजेश की फिल्म, मां ने किया रिएक्ट

Babil Khan ने लिया करियर से ब्रेक, बहस के बाद छोड़ी साई राजेश की फिल्म, मां ने किया रिएक्ट

हाल ही में एक्टर बाबिल खान का विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए थे। हालांकि, उनकी टीम ने सफाई दी कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया है। इस पर फिल्ममेकर साई राजेश ने नाराजगी जताई और दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। अब इस विवाद के बीच बाबिल ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने और साई राजेश की फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बाबिल ने लिखा, "हमने इस प्रोजेक्ट को पूरे जुनून और सम्मान के साथ शुरू किया था, लेकिन परिस्थितियों के चलते मुझे यह फिल्म छोड़नी पड़ रही है। मैं कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं, लेकिन भविष्य में साई राजेश सर के साथ फिर से काम करने की उम्मीद है।" वहीं, साई राजेश ने भी बयान जारी कर कहा, "बाबिल मेरे लिए एक टैलेंटेड और मेहनती एक्टर हैं, लेकिन मुझे उनके फैसले का सम्मान करना होगा। मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" बाबिल खान की मां सुतापा ने कहा, “हर मां चाहती है कि उसका बच्चा खुश रहे… मेरा भी बस यही ख्वाब है। मेरा मानना है कि हर बच्चा एक अच्छा ब्रेक डिजर्व करता है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा एक खूबसूरत हॉलीडे पर जाए, खुद के लिए थोड़ा वक्त निकाले। हम विदेश जा रहे हैं छुट्टियों पर…और वो पूरी तरह से ये सुकून डिजर्व करता है।’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article