Babar Speech Dressing Room:एक टीम के रूप में हार, भारत से मिली हार के बाद बोले कप्तान बाबर आजम

Babar Speech Dressing Room:एक टीम के रूप में हार, भारत से मिली हार के बाद बोले कप्तान बाबर आजम

Babar Speech Dressing Room: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला है और यही एक बार फिर रविवार खेले गए टी-20 विश्व कप के मुकाबले में देखने को मिला। जहां भारत ने विराट और पंड्या की जबरदस्त पारी की बदौलत मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिससे दिवाली से पहले भारतीय फैंस को दिवाली का तोहफा मिल गया। वहीं दूसरी तरफ हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियो का साथ देते दिखाई दिए।

भारत से मिली हार के बाद बाबर आजम ने खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ गलतियाँ हुई, टीम का समग्र प्रदर्शन सराहनीय था और खिलाड़ियों को भारत के मैच को भूल आगे बढ़ना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शेयर वीडियो में बाबर आजम ने कहा, "भाइयों, यह एक अच्छा मैच था। हमने हमेशा की तरह प्रयास किया। कुछ गलतियाँ हुईं लेकिन हमें उनसे सीखना है, हमें गिरना नहीं चाहिए। टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, हमारे पास बहुत सारे मैच बचे हैं, याद रखें कि किसी को नहीं गिरना चाहिए। अंत में, मैं कहूंगा, हम एक व्यक्ति के कारण नहीं हारे। हम सभी एक टीम के रूप में हार गए।"

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1584225687031861250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1584225687031861250%7Ctwgr%5Eeabceb7d1e9dca1f732e1403371a2a8059baebdd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Fghabra-mat-tu-match-winner-hai-mera-watch-babar-azam-s-riveting-dressing-room-speech-after-pakistan-s-heart-breaking-loss-to-india-101666575879531.html

वहीं बाबर ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर गेंदबाजी करने वाले नवाज पर बात कही। गौरतलब है कि आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी, जिसे नवाज डिफेंड नहीं कर सके, जिस वजह से पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा। बाबर ने कहा,"खास तौर से, नवाज। घबरा मत। कोई मसाला नहीं। तू मैच वीनर है मेरा। और मुझे तुम पर सदा विश्वास रहेगा। चाहे जो हो जाये। आप मेरे लिए मैच जीतेंगे। प्रयास वाकई अच्छे थे। यह एक दबाव का खेल था, लेकिन आपने इसे करीब ले लिया। बहुत अच्छा किया। जो भी हो, यहीं छोड़ दो। आगे बढ़ते हुए हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे। हमने एक टीम के रूप में वास्तव में अच्छा खेला है और हमें इसे जारी रखना होगा। आपको सफलता मिले। "

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article