Baba Vanga Predictions For 2021: कोरोना वायरस महामारी के बीच साल 2020 गुजर गया और अब भी इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिल पाया है। इस स्थिति में लोगों को अब आने वाले साल से उम्मीद है कि साल 2021 में क्या कुछ राहत मिलेगी या फिर नहीं। हालांकि लोगों की इस उत्सुकता को थोड़ा कम करने के लिए आइए आपको बताते हैं कि आखिर साल 2021 की कुछ भविष्यवाणियों के बारे में जो बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने की है।
बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कुछ ‘भविष्यवाणियों’ ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ कही जाने वाली बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों में कहा गया है कि दुनिया को कई उथल-पुथल और आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। बाबा वेंगा को 85 साल की उम्र में 1996 में दुनिया को अलविदा कहना पड़ा, लेकिन उनकी 5079 ईस्वी तक के लिए की गई भविष्यवाणियों का सच होना अब तक जारी रहा है।
ये हैं बाबा वेंगा की 2021 की भविष्यवाणियां
– साल 2021 को लेकर बाबा वेंगा ने एक अच्छी भविष्यवाणी भी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस साल कैंसर का इलाज खोज लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह दिन आएगा, जब कैंसर को लोहे की जंजीर से बांध दिया जाएगा।
– बाबा वेंगा ने 2021 के लिए की भविष्यवाणियों में बताया है कि इस साल रूस पर उल्का पिंड गिरेंगे, जिसके कारण दुनिया पर प्राकृतिक आपदाएं आ सकती है। इसके अलावा यूरोप में रासायनिक हमले भी हो सकते हैं। यूरोप इस दौरान अपने अस्तित्व के अंत के करीब पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं यूरोप अपने अपने सबसे बुरे आर्थिक हालात से गुजरेगा।
– इसके साथ ही बाबा वेंगा ने उनकी भविष्यवाणियों में अमेरिका के निवर्तमान राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहरा होना भी शामिल है। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, निवर्तमान राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भयंकर बीमारी का शिकार होंगे। इस बीमारी से ट्रेंप बहरे हो जाएंगे और उन्हें ब्रेन ट्रॉमा का खतरा भी होगा।
– बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए भी साजिश रची जाएगी। उन्होंने कहा था कि रूस के अंदर ही उनकी जान को खतरा पहुंचेगा। हालांकि पुतिन के खिलाफ उनकी हत्या के प्रयास को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि साल 2012 में उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी।
लोगों की सोचने समझने की क्षमता होगी कम, दुसरी दुनिया के संपर्क में आएंगे लोग
भविष्यवाणी के मुताबिक, पूरी दुनिया में प्रलयकारी आपदाएं आएंगी। लोगों की सोचने की क्षमता प्रभावित होगी। दुनियाभर के लोगों के लिए यह एक मुश्किल भरा समय होगा, क्योंकि लोग आस्था की वजह से एक-दूसरे से बंटे होंगे। बाबा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, मनुष्य ब्रह्मांड में जीवन की खोज कर लेगा और यह पता चल जाएगा कि आखिर पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई। अगले 200 वर्षों में मानव सभ्यता इतनी उन्नत हो जाएगी कि वह दूसरी दुनिया से संपर्क कर पाएंगे।
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2021 में तीन ‘दैत्य’ एक साथ आएंगे। ये तीनों मिलकर पूरी मानवता को जकड़ लेंगे। तीन दैत्यों को लेकर कहा जा रहा है, ये रूस, भारत और चीन हैं। इसके अलावा दुनिया पर विशालकाय ड्रैगन का राज होगा। कुछ लोगों का मानना है कि विशालकाय ड्रैगन से उनका इशारा चीन की तरफ था, जो सुपरपावर बन जाएगा।
12 साल की उम्र में खो दी थी आंखें
जानकारों के अनुसार बुल्गारिया में पैदा हुईं बाबा वेंगा जब महज 12 वर्ष की थीं तब एक तूफान में उन्होंने अपनी आंखें गंवा दी थीं। इस तूफान के कारण कई दिनों बाद वह अपने परिजन से मिलीं थीं, उनकी आंखों में धूल की परत जमीं थी। तब उन्होंने पहली बार बताया की वह भविष्य के बारे में बता सकती हैं। अपनी इस खूबी के कारण उनके अनगिनत मानने वाले हो गए थे। अपने 50 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने 100 से भी ज्यादा भविष्यवाणियां कीं और बाल्कन की नास्त्रेदमस कहलायी जाने लगीं।
अब तक कई भविष्यवाणियां हो चुकी हैं शामिल
बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सोवियत यूनियन के विघटन, 9/11 हमला, प्रिसेंस डायना की मौत, चेर्नोबिल की आपदा जैसी भविष्यवाणियां की थी। उनकी 85 फीसदी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। लोगों के अनुसार उनकी भविष्यवाणियों में 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले, 2004 की सुनामी, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के व्यक्ति के अमेरिकी प्रेजिडेंट बनने, 2130 में एलियंस और इंसान मिलकर पानी के नीचे शहर बना लेंगे, 2033 में पृथ्वी की बर्फ की विशाल परत गल जाएगी शामिल हैं।