Baba Ramdev Viral Video : हाथी पर बैठकर योग कर रहे थे बाबा राम देव, अचानक गिरे नीचे, देखे वीडियों

मथुरा। बाबा राम देव का एक वीडियो सोशल मीडिया Baba Ramdev Viral Video पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो बाबा रामदेव हाथी से गिरते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मथुरा के गुरु शरणानंद आश्रम का है। जानकारी के अनुसार गुरु शरणानंद के आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव रविवार से आए हुए हैं। मथुरा के गोकुल रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में हाथी पर योग करते बाबा रामदेव असंतुलित होकर गिर पड़े।
THAT'S HOW #2020 BROUGHT EVERYONE DOWN #yoga #Ramdev #ramdevbaba pic.twitter.com/8CXyyK2yNe
— Aakash Srivastava (@Cursedbuoy) October 13, 2020
बाबा को इस प्रकार गिरते देख आश्रम में हड़कंप मच गया, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि, इस हादसे में बाबा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वो गिरते ही उठकर खड़े हो गए और फिर साथियों के साथ हंसने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।