Baba Ramdev Supports Wrestlers: बृजभूषण शरण सिंह पर भड़के बाबा रामदेव, पहलवानों के समर्थन में कही बात

लगातार रेसलिंग फेडरेशन चीफ बृजभूषण सिंह ( Brijbhushan Singh) के खिलाफ बयान सामने आ रहे है ऐसे में ही पहलवानों के समर्थन में अब बाबा रामदेव उतर आए है।

Baba Ramdev Supports Wrestlers: बृजभूषण शरण सिंह पर भड़के बाबा रामदेव, पहलवानों के समर्थन में कही बात

Ramdev Supports Wrestlers: इन दिनों जहां पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है वहीं पर लगातार रेसलिंग फेडरेशन चीफ बृजभूषण सिंह ( Brijbhushan Singh) के खिलाफ बयान सामने आ रहे है ऐसे में ही पहलवानों के समर्थन में अब बाबा रामदेव उतर आए है।  जहां पर उन्होंने चीफ को जेल में डालने की बात कही है।

पढ़ें ये खबर भी- New Parliament Building: मध्य प्रदेश के इंदौर में बने अशोक चक्र से सजा है नया ससंद भवन

जानिए बाबा रामदेव का पूरा बयान

यहां पर बाबा रामदेव ने पहलवानों के हक में बयान देते हुए कहा कि, “वह (बृजभूषण सिंह) आए दिन बहन और बेटियों के बारे में फालतू बातें करते हैं. यह अत्यंत निंदनीय है, पाप है. ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजना चाहिए.”

चीफ बृजभूषण दे चुके है बयान

यहां पर इससे पहले ही बयानों की बात की जाए तो. रेसलिंग चीफ बृजभूषण शरण सिंह पहले बयान दे चुके है जिसमें उन्होंने कहा था कि, अगर पीएम मोदी, अमित शाह या जेपी नड्डा उन्हें इस्तीफा देने को कहेंगे तो वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे. बृजभूषण यह भी जता चुके हैं कि वह 6 बार के सांसद हैं, उनकी पत्नी सांसद रही हैं, उनाक बेटा भी विधायक है। इस बीच पहलवानों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 21 मई की डेडलाइन दी थी. बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।

पढ़ें ये खबर भी- CG Mobile Dam News: मोबाइल के लिए जलाशय खाली कराने के मामले में अधिकारी ने यह दी सफाई

पहलवानों को कई दिग्गज दे चुके है आश्वासन

आपको बताते चले कि, पहलवानों के महीने से चल रहे धरना प्रदर्शन में अब तक कई दिग्गजों का आश्वासन मिल चुका है जहां पर  पहलवानों के समर्थन में लगभग विपक्षी दलों के नेता जंतर मंतर पहुंचे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, किसान समूहों से खुद राकेश टिकैत जंतर मंतर पहुंचे थे। बताते चले कि, यहां पर बृजभूषण सिंह पर केस दर्ज कराने की मांग लिए पहलानों ने जंतर मंतर का रुख किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article