Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर कई मुद्दों को लेकर चर्चाओं में बनें रहते है। कोरोना के समय कोरोनिल नाम की दवा लाने के बाद, उन्होंने ऐलॉपैथी मेडिसिन को खूब खरी -कोटी सुनाई थी। जिसके बाद बहुत बवाल भी हुआ था। अब एक बार फिर से बाबा रामदेव अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि सलमान खान से लेकर कई फिल्म स्टार ड्रग्स लेते हैं।
बता दें कि बीते शनिवार को बाबा रामदेव मुरादाबाद में आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लोगों को जमकर लताड़ लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या कहा बाबा रामदेव ने
अपने संबोधन के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, ‘शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया। जेल की हवा भी खानी पड़ी। शाहरुख खान का बच्चा ड्रग्स ले रहा है। सलमान ड्रग्स लेता है। आमिर का पता नहीं। ना जाने कितने बड़े-बड़े… जिनको फिल्म स्टार्स बोलते हैं… और एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। चारों तरफ ड्रग्स। इंडस्ट्री के अंदर। बॉलीवुड के अंदर ड्रग्स।’
नशे से मुक्त करना है- रामदेव
वहीं बाबा रामदेव ने यह भी कहा ‘एक प्रण तो हम सबको लेना चाहिए कि ‘इस पूरी भारत भूमि को, ऋषियों की भूमि को हमें सब प्रकार के नशे से मुक्त करना है। उसकी जरूरत है। बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। विद्यार्थी बर्बाद हो रहे हैं।’
बता दें कि पिछले साल 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। बाद में एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। वहीं इधर के कुछ सालों में बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के धंधे को लेकर छोटे-मोटे खुलासे होते रहे है। यही वजह रही कि उन्होंने नशे को लेकर बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा।