'बाबा का ड्रामा': खुद को महाकाली का रूप बताकर लाश को जिंदा करने की कोशिश करने लगा बाबा

'बाबा का ड्रामा': खुद को महाकाली का रूप बताकर लाश को जिंदा करने की कोशिश करने लगा बाबा 'Baba Ka Drama': Baba started trying to revive the dead body by pretending to be the form of Mahakali

'बाबा का ड्रामा': खुद को महाकाली का रूप बताकर लाश को जिंदा करने की कोशिश करने लगा बाबा

दमोह। शहर के दमोह जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर एक बाबा जमकर हंगामा किया। बाबा यहां पर एक मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश कर रहा था। यह बाबा खुद को महा​काली का रूप बताते हुए दावा कर रहा था कि वह मृतक को जिंदा कर देगा। जिसके बाद मृतक के परिजन भी शव गृह के गेट खोलने की मांग करने लगे। इस दौरान बाबा अजीब हरकते करते हुए बोलने लगा कि, — 'अभी काल के पास नहीं गया है वो, अभी भीतर ही है। जल्दी से दरवाजा खुलवाइए, कुछ ही मिनट में वह जीवित हो जाएगा। ऐ... वीडियो कोई नहीं बनाएगा। ज्यादा बोलोगे ताे तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी। उठो सोनू, मौत को मात दो...।' परिवारवालों की मांग के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस के गेट खोल दिए गए, वहीं बाद में पुलिस ने आकर समझाइश देकर सभी को वहां से रवाना कर दिया।

खुद को बता रहा था महाकाली का रूप

गौरतलब है कि दमोह के पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वान सोनू ठाकुर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसका शव जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाया गया। दिन में परिजन वहां से चले गए लेकिन रात को मृतक के परिवारवाले साढ़े दस बजे के लगभग दोबारा लौट आए। इस बार उनके साथ एक व्यक्ति भी था, यह व्यक्ति अपने आप को महाकाली का रूप बता रहा था।

इस दौरान मृतक के परिजनों के साथ आया हुए यह शख्श शव को बाहर निकलवाने की बात कहने लगा, जिस पर परिवार वाले भी लाश को पीएम हाउस से बाहर निकालने की जिद करने लगे। बाबा लगातार शव को कुछ मिनट में जिंदा करने का दावा करता रहा। इस दौरान परिजन पुलिस और अस्पतालकर्मियों की एक न सुनकर लाश को बाहर निकालने की बात पर अड़े रहे।

पीएम हाउस का दरवाजा तोड़ने की कोशिश

वहीं जब पीएम हाउस का दरवाजा नहीं खोला गया तो बाबा गुस्से में आ गया, और शव गृह का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा। जिस पर वहां पुलिस को बुला लिया गया, हालांकि इस कथित बाबा ने पुलिस को हड़काते हुए यह कह दिया कि, तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी। हालांकि बाद में दरवाजा खोल दिया गया लेकिन शव को बाहर नहीं लाया गया, दूसरी तरफ यह बाबा काफी देर तक लाश को जिंदा करने की बाहर से ही कोशिशें करता रहा। बाद में पुलिस ने पीएम हाउस बंद करवा दिया, और समझाइस देने के बाद मृतक के परिजन और कथित बाबा को वहां से रवाना कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में ले लिया है जिसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article