Seelan Se Bachne Ke Upay: मानसून में अपने घर को ऐसे रखें सीलन-फ्री, इन आसान टिप्स से दीवारों पर कभी नहीं आएगी नमी

Baarish Mein Seelan Se Bachne Ke Upay: मानसून में घर की दीवारों, फर्नीचर और कपड़ों में सीलन की समस्या आम है। जानिए आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिससे आपका घर रहे पूरी तरह से नमी और बदबू से मुक्त।

Seelan Se Bachne Ke Upay: मानसून में अपने घर को ऐसे रखें सीलन-फ्री, इन आसान टिप्स से दीवारों पर कभी नहीं आएगी नमी

Baarish Mein Seelan Se Bachne Ke Upay: बारिश का मौसम सुकून और ठंडक तो लाता है, लेकिन साथ ही अपने साथ लाता है एक बड़ी परेशानी, और वो हैं घर में सीलन और नमी। दीवारों पर फफूंदी, कपड़ों में बदबू, लकड़ी के फर्नीचर का फूलना और पेंट का उखड़ना ये सब सीलन के आम लक्षण हैं। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप अपने घर को पूरी तरह सीलन-मुक्त बना सकते हैं।

वेंटिलेशन सही रखें : हवा का बहाव सबसे जरूरी

[caption id="attachment_839226" align="alignnone" width="1026"]publive-image रोज़ाना खिड़की और दरवाजे थोड़ी देर खोलें[/caption]

मानसून में घर को बंद रखना सीलन को न्योता देने जैसा है। ऐसे में आप रोज़ाना खिड़की और दरवाजे थोड़ी देर खोलें। इसके साथ ही बाथरूम और किचन के एग्जॉस्ट फैन चालू रखें। अगर संभव हो तो एक छोटा डिह्यूमिडिफायर भी उपयोग करें।

सांस लेने वाली दीवारें ही सीलन से बचा पाती हैं

[caption id="attachment_839230" align="alignnone" width="1012"]publive-image फर्नीचर को दीवार से दूर रखें[/caption]

फर्नीचर को दीवार से दूर रखें इसके साथ ही दीवारें मानसून में नमी सोख लेती हैं। अगर लकड़ी के फर्नीचर दीवार से चिपके रहेंगे तो उसमें भी नमी चली जाएगी। धयान दें कि कम से कम 3–5 इंच का गैप रखें। अलमारी और बैड के नीचे अखबार या नमी सोखने वाले पैड रखें।

बेकिंग सोडा और नमक से करें कमाल

publive-image

सीलन वाले कोनों और अलमारियों में आप बेकिंग सोडा या रॉक सॉल्ट (सेंधा नमक) रख सकते हैं। ये नमी को सोख लेते हैं और बदबू को भी रोकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में भरकर अलमारी/बाथरूम में रखें और हर 7 दिन में बदलें।

सफाई में लापरवाही न करें

[caption id="attachment_839231" align="alignnone" width="1034"]publive-image दीवारों को सूखे कपड़े या वाइप से साफ करें[/caption]

हफ्ते में 1 बार दीवारों को सूखे कपड़े या वाइप से साफ करें। अगर कहीं फंगस दिखे तो तुरंत विनेगर या फिनायल मिक्स पानी से धोएं। वहीं कारपेट और पर्दों को बाहर हवा में सुखाएं।

खिड़कियों और दरारों को सील करें

[caption id="attachment_839233" align="alignnone" width="1026"]publive-image खिड़कियों और दरारों को सील करें[/caption]

बारिश का पानी अक्सर खिड़कियों की दरारों से अंदर आता है। रबर सीलिंग टेप लगवाएं और अगर दीवार में दरार है तो मानसून से पहले POP या वाटरप्रूफ सीमेंट से भरवाएं।

Anti-Damp पेंट और कोटिंग कराएं

[caption id="attachment_839235" align="alignnone" width="1026"]publive-image Anti-Damp पेंट और कोटिंग कराएं[/caption]

अगर हर मानसून में सीलन होती है, तो एक बार एंटी-डैम्प वॉटरप्रूफ कोटिंग लगवाएं। ये बाजार में आसानी से मिल जाती है और 3-5 साल तक असरदार रहती है।

नेचुरल महक और ताजगी बनाए रखें

[caption id="attachment_839240" align="alignnone" width="991"]publive-image नेचुरल महक और ताजगी बनाए रखें[/caption]

कपूर (camphor) और लॉन्ग (clove) भी नमी को सोखते हैं और बदबू हटाते हैं। साथ ही खुशबूदार मोमबत्तियां या एरोमा डिफ्यूज़र इस्तेमाल करें। Indoor plants जैसे aloe vera या peace lily भी घर को शुद्ध रखते हैं।

मानसून स्पेशल सुझाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article