B.TECH CHAIWALI: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कुछ को देख हम उसकी तारीफ करते नहीं थकते। गौरतलब है कि आज के दौर में नौकरी करने की बजाए अपना खुद का स्टार्टअप करने में लोग कतराते है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने चाय का नया स्टार्टअप शुरू किया और वो लोगों से सपोर्ट की अपील कर रही है। नारी शक्ति में उदाहरण देकर लोग लड़की की खूब तारीफ कर रहे है।
बता दें कि वायरल वीडियो में जो लड़की आपको दिख रही है उनका नाम वर्तिका सिंह है और वो मूल रूप से बिहार की है और फिलहाल डिग्री कोर्स बी-टेक(B.TECH) भी कर रही है। वर्तिका हमेशा से खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती थीं। बी-टेक पूरा करने से पहले वर्तिका ने अपना पैशन को ध्यान में रखते हुए चाय बेचने का बिजनेस शुरू किया है और उसका नाम बी-टेक चायवाली (B.TECH CHAIWALI) रखा है। वीडियो में दिख रही वर्तिका सिंह चाय बनाती नजर आ रही है। देखें वीडियो…
चाय की कीमतों की बात करें तो वर्तिका ने बताया कि वह मसाला चाय 20 रुपये, नींबू चाय 20 रुपये और नॉर्मल चाय 10 रुपये में बेचती है। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह उसके स्टाल से चाय खरीदकर उसका सपोर्ट करें। उनका स्टॉल फरीदाबाद में है।