B.Ed Degree Holder Teacher: छत्तीसगढ़ के बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का क्या होगा ?

B.Ed Degree Holder Teacher: छत्तीसगढ़ के बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती बिलासपुर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी है.

B.Ed Degree Holder Teacher: छत्तीसगढ़ के बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का क्या होगा ?

B.Ed Degree Holder Teacher: छत्तीसगढ़ के बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती बिलासपुर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दी है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है.

ऐसे में B.Ed डिग्रीधारी अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करने राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने उनके पदों को निरस्त ना करने की मांग की है. शिक्षा मंत्री से मिलने सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक पहुंचे.

   बीएड सहायक शिक्षकों ने भर्ती निरस्त ना करने की मांग की

बता दें कि हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती निरस्त कर दी जाए. इसके बदले में डीएड (D.Ed) डिग्री धारकों को मौका दिया जाए. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है. उनका कहना है कि उन्हें 6-7 महीने ड्यूटी करते हो गए हैं. ऐसे में उनके पदों को निरस्त ना किया जाए. भर्ती को निरस्त किए जाने से उनकी परेशानी बढ़ी है.

   डीएड अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका

दरअसल, डीएड (D.Ed) डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) में याचिका लगाई थी. डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का कहना है कि प्राथमिक स्कूल के बच्चों को पढ़ाने का हक उनका है. बीएड डिग्रीधारियों को हायर सेकंडरी के छात्रों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे में ये नियमों के खिलाफ हैं.

इधर आज बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षक शिक्षा मंत्री से मिलने रायपुर पहुंचे. जिनमें बस्तर और सरगुजा संभाग की महिलाएं भी शामिल थीं. अपनी मांगों को लेकर इस भीषण गर्मी के बीच अपने छोटे बच्चों को लेकर राजधानी पहुंचीं हुई थीं. बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की अचानक उनकी भर्ती को निरस्त किए जाने से उनकी परेशानी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article