Azam Khan : नेता प्रतिपक्ष होंगे आजम खान, देंगे सांसद पद से इस्तीफा!

Azam Khan : नेता प्रतिपक्ष होंगे आजम खान, देंगे सांसद पद से इस्तीफा! Azam Khan will be the Leader of the Opposition Can leave the post of MP vkj

Azam Khan : नेता प्रतिपक्ष होंगे आजम खान, देंगे सांसद पद से इस्तीफा!

Azam Khan : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा को मिली हार के बाद सपा अब अपनी आगे की रणनीति बनाने लगी हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी सपा नेता और दसवीं बार विधायक चुनकर आए आजम खान को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है। इसी बीच चर्चा शुरू हो गई है कि आजम खान जल्द ही सांसद पद से इस्तीफा दे सकते है। आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान ने आजम खान को नेताप्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग उठाई है।

फसाहत खान का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता और कई नेता चाहते है कि विधनसभा में आजम खान को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। हालांकि इसे लेकर पार्टी की ओर से कोई बयान सामने नही आया है। लेकिन आजम खान को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। क्योंकि आजम खान 10वीं बार विधायक चुनकर आए है। फिलहाल वह जेल मे बंद हैं। इसके अलावा आजम खान सपा में वरिष्ठ नेता है। बल्कि मुस्लिम वोटरों पर उनकी अपनी एक अलग छवि है। और इस बार चुनावों में मुस्लिम वोटरों ने सपा का भरपूर साथ दिया। यही वजह भी है कि आजम खान सांसद पद छोडकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते नजर आ सकते है।

शिवपाल को लग सकता है झटका!

विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को नेता प्रतिपक्ष बना सकते हैं। नतीजों से पहले चाचा शिवपाल ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। लेकिन नेताप्रतिपक्ष पद के लिए आजम खान का नाम सामने आने लगा है। इतना ही नहीं आजम खान नेता प्रतिपक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। वही AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने सपा पर आरोप लगाया था कि मुस्लिम वोट मिलने के बाद भी सपा मुस्लिम विधायक को नेता प्रतिपक्ष नहीं बना रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article